एजुकेशन

खुशखबरी! यूपी के 16,448 शिक्षकों को 26 अगस्त की मिलेगी जॉइनिंग

यूपी में लंबे समय से टीचर की भर्ती के लिए इंतजार कर रहें लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी के प्राथमिक सरकारी स्कूलों के लिए 16,448 सहायक अध्यापकों की कांउसिल की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

कांउसलिंग दो चरणों में की जाएगी। उम्मीद की जा रही है इन कांउसलिंग के दौरान यूपी को 1600 नए शिक्षक मिलेंगे। कांउसलिंग के विज्ञापन आठ अगस्त को जारी किया जाएगा।

MaleMathTeacher

शिक्षक

बेसिक शिक्षा के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि पहली कांउसलिंग 16-17 अगस्त को होगी। वहीं दूसरी कांउसलिंग 24 अगस्त को होगी।

सिन्हा के मुताबिक उसी जिले के डायट से प्रशिक्षण हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य को सीटें खाली होने पर दूसरे चरण की कांउसलिंग में मौका मिलेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button