सेहत

चक्‍कर आने का कारण ये तो नही…

कभी-कभी कमजोरी और थकान के कारण चक्कर आ जाते हैं और ऐसा होना एक आम समस्या हो सकती है।  मगर कई बार ये आम समस्‍या कई अलग कारणों से भी होती है। कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर में हारमोनल प्रॉब्‍लम के कारण से चक्‍कर आने लगते हैं और कई बार ब्लडप्रेशर की वजह से।

अगर चक्‍कर आने के दौरान कम सुनाई देता है, धुंधला दिखाता है और बात करने में तकलीफ होती है, तो ऐसे लक्षण महसूस होते हैं।  इसी के साथ चक्‍कर आने की एक और कारण वर्टिगो भी हो सकता है जिसमें व्‍यक्ति को हमेशा ऐसा महसूस होता है कि वह चक्‍कर खाकर गिर जाएगा। अधेड़ उम्र की महिलाओं में यह समस्‍या अक्‍सर देखने को मिलती है।

vertigo_650_082016032349

इन सभी बीमारियों से बचने के लिए आप को अपनी फिटनेस और हेल्थ प्राब्लम्स पर पूरी नजर रखनी होगी। इसके लिए आप को समय पर भोजन करना चाहिए और कभी भी भोजन को स्किप नहीं करना चाहिए। कभी-कभी एंटीबायोटिक के सेवन के दौरान भी चक्‍कर आने जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए डॉक्‍टर की सलाह से ही दवाओं का सेवन करे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button