दिल्ली

Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो एफआईआर दर्ज किए थे।

Wrestler Protest: पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प

Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर हैं। और वो कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के प्रमुख बृज भूषण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस और पहलवानों के बीच हुई धक्का मुक्की

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है। वहीं, फोल्डिंग लेकर जंतर-मंतर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में उनको छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पहलवानों का आरोप

पूर्व पहलवान राजवीर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया हमारे गद्दे बारिश में भीग गए थे तो हम सोने के लिए फोल्डिंग ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने लाने से मना कर दिया और पुलिसकर्मी धर्मेश ने नशे में हमे गाली दी और हमारे साथ हाथापाई की, बजरंग पुनिया के साले दुष्यंत और राहुल के सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने डॉक्टरों को मौके पर नहीं पहुंचने दिया। यहां तक कि महिला कांस्टेबल भी हमारे साथ बदसलूकी कर रही थी।

बजरंग पूनिया ने किसानों और उनके नेताओं को धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे. ट्रैक्टर या ट्रॉली, आपको जो कुछ भी मिलता है, बस यहां आ जाइए. हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read more: Karnataka Election: कांग्रेस मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन

पुलिस का कहना है

डिप्टी कमिश्नर प्रणव तयाल ने कहा, आप नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। सोमनाथ भारती ने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी, दिल्ली पुलिस ने इस पर उन्हें रोका। पुलिसकर्मियों की ओर से रोके जाने के बाद वहां मौजूद सोमनाथ भारती के समर्थक उत्तेजित हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद भारती और दो अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

पहलवान क्यों दे रहे धरना?

पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे हैं। इससे पहले 18 जनवरी को पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। तब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था। तब खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। अब तीन महीने बाद पहलवान फिर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने अब कमेटी पर ही सवाल खड़े किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले किए दर्ज

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उनके बयान में जिक्र जगहों और इवेंट के बारे में फेडरेशन और कंसर्न अथॉरिटी से जानकारी ली जा रही है. ताकि पुलिस आरोपों की सच्चाई का पता लगा सके।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button