दिल्ली

RapidX Inauguration Today: जानिए क्या है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर ? पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा, जो गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। पीएम मोदी फ्लैग ऑफ करने के बाद यात्रा भी करेंगे।

RapidX Inauguration Today: NCR में विकसित किए जाएंगे आठ RRTS कॉरिडोर, साहिबाबाद से दुहाई के बीच दौड़ेगी पहली रैपिडएक्स


RapidX Inauguration Today:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे। यहां वह जनता को रैपिडएक्स का तोहफा देंगे। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे के बीच हिंडन एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। फिर 11:15 बजे से 11:50 बजे के बीच वह रैपिड एक्स के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे। रैपिड एक्स के उद्घाटन के समय पीएम नरेंद्र मोदी इसका नया नाम करण करेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे और गतिशीलता से भारत मजबूत हो रहा है। वंदे भारत ट्रेनों और अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के बाद अब आरआरटीएस ट्रेन को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। अभी कुछ समय पहले ही एनसीआरटीसी ने रैपिड रेल का नाम बदलकर रैपिड एक्स किया था।

क्या है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर ?

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा, जो गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई थी।

NCR में विकसित किए जाएंगे आठ RRTS कॉरिडोर

आपको बता दें कि नए विश्व स्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से देश में रीजनल कनेक्टिविटी को बदलने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना विकसित की जा रही है। इसके तहत एनसीआर में विकसित किए जाने वाले कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण- I में लागू करने के लिए प्राथमिकता दी गई है। पहले चरण के तीन कॉरिडोर में दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल है।

पीएम मोदी भी करेंगे यात्रा

पीएम मोदी फ्लैग ऑफ करने के बाद यात्रा भी करेंगे। फिर 12 बजे तक वसुंधरा में होने वाली जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां करीब 1 घंटे तक जनता को संबोधित करेंगे। यहीं से वह बैंगलुरु मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को भी जनता को समर्पित करेंगे। दोपहर करीब 1:15 बजे वह हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। फिर यहां से दिल्ली रवाना होंगे। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में तैयार किए जाने वाले कुल आठ आरआरटीएस कॉरिडोर की पहचान की गई है, जिनमें से तीन कॉरिडोर को चरण-1 में चालू करना तय किया गया है।

Read More:Railway News : रेलवे कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, होने वाला है बोनस का ऐलान

नाम में बदलाव की हो सकती है घोषणा

रैपिड एक्स के उद्घाटन के समय पीएम नरेंद्र मोदी इसका नया नामकरण करेंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे और गतिशीलता से भारत मजबूत हो रहा है। वंदे भारत ट्रेनों और अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के बाद अब आरआरटीएस ट्रेन को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। अभी कुछ समय पहले ही एनसीआरटीसी ने रैपिड रेल का नाम बदलकर रैपिड एक्स किया था। सभी कोच और स्टेशन पर यही लिखा हुआ है। अब अचानक नाम बदले जाने से एनसीआरटीसी को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य में जो कोच बनेंगे उसमें नमो भारत नाम लिखकर आ सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button