दिल्ली

Noida Fire News: नोएडा के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में बृहस्पतिवार को सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण एसी फटने से बहुमंजिला इमारत में 12वें तल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के दौरान आसपास के फ्लैटों को सुरक्षा और एहतियातन खाली कराया गया है।

Noida Fire News: एसी फटने से हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी


Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई। आग लगने की घटना से सोसाइटी में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने दमकल, सोसायटी के गार्डों की मदद से आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझा लिया गया है।

आग की लपटें देखकर सहमे लोग

आग की लपटों को देखकर लोग सहम गए। सोसायटी के टावर में भीषण आग लगी और इसके बाद पूरा टावर धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।

यह बरतें सावधानी

गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं

लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें

एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।

लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।

किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।

घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।

तारों के जोड़ को कस के बांधे।

Read More: Hindi News Today: बांग्लादेश में रोहिंग्याओं पर मेहरबान हुआ विश्व बैंक, केरल में मानसून का आज आगमन

जानिए अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा

अग्निशमन विभाग का कहना है कि पूर्व में किए ऑडिट से अब सोसायटियों में आग लगने पर सूचना जल्दी मिलती है। लोटस बुलेवर्ट सोसायटी को भी अग्निशमन उपकरण सही कराने के लिए निर्देशित किया गया था।
यही कारण कि आग लगने पर उपकरण सही होने से आग बुझाने में कामयाबी मिली है। जिन सोसायटियों ने अबतक अग्निशमन उपकरण नहीं सही कराए हैं उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button