संसद की सुरक्षा सेंध के छठवें आरोपी ललित झा ने दिल्ली में किया सरेंडर, पिता ने कहा मेरा बेटा आरोपी नहीं है, हम कोर्ट जाएंगे : Lalit Jha
नई दिल्ली के संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा से पुलिस इन दिनों पूछताछ कर रही है वहीं दरभंगा पुलिस उसके घर पर पहुंचकर घर की तलाशी और पूछताछ कर रही है।
ललित झा के घर दरभंगा पहुची पुलिस,माता -पिता से पूछताछ और हुई घर की तलाशी : Lalit Jha
नई दिल्ली के संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा से पुलिस इन दिनों पूछताछ कर रही है वहीं दरभंगा पुलिस उसके घर पर पहुंचकर घर की तलाशी और पूछताछ कर रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के छठवें आरोपी ललित झा –
नई दिल्ली के संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के छठवें आरोपी ललित झा से पुलिस इन दिनों पूछताछ कर रही है। साथ ही ललित झा के साथ-साथ इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों से भी पूछताछ का दौर जारी है। ललित झा ने पूछताछ के दौरान बताया है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के पीछे उसका मकसद सिर्फ अराजकता फैलाने का था। पटियाला हाउस कोर्ट में ललित झा की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने ये दावा किया आरोपी ललित झा ने माना है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने से पहले वह अन्य आरोपियों के साथ कई बार मिल चुका है। और साथ ही अन्य आरोपियों के साथ की गई बैठक में उसने ये पूरा प्लान तैयार किया गया था। इस घटना के बाद ललित झा राजस्थान के नागौर भाग गया। इसके अलावा जांच में यह भी पता चला है कि कैलाश और महेश कुमावत, जो चचेरे भाई हैं, ने वहां उसके रहने की व्यवस्था की थी,इसलिए अब इन दोनों की गिरफ्तारी की भी कोशिश की जा रही हैं। इस मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया है कि हम सदन के अंदर और संसद भवन के बाहर घटना को फिर से रीक्रिएट करने की अनुमति लेने के लिए संसद से संपर्क करने पर विचार किया जा रहा हैं। ललित झा जिसे बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि उसने अपना फोन दिल्ली-जयपुर सीमा के पास फेंक दिया था और अन्य आरोपियों के फोन को नष्ट कर दिया था।
“अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो लड़का ऐसा काम कर सकता है…”
संसद में हुए Security Breach के मुख्य आरोपी ललित झा को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर ललित के गांव वालों ने क्या कहा है, देखिए।#LalitJha #Darbhanga #Bihar #SecurityBreach pic.twitter.com/VAwpWIRKXV
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) December 16, 2023
read more : Aadhar Card New Update: आ गया आधार से जुड़ा नया अपडेट, अब ये काम 14 दिसंबर तक करवा सकते हैं
ललित के माता- पिता का बयान –
ललित झा से पुलिस इन दिनों पूछताछ के दौरान अभिभावक ने अपनी बात रखी है। ललित झा के पिता देवानंद झा ने कहा कि है उनका बेटा आरोपी नहीं है, और वो उन्हें आरोपी बनाने के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। ललित झा के माता-पिता पहले कोलकाता में रहते थे लेकिन इन दिनों वो दरभंगा जिले के अपने पैतृक गांव मे रह रहे है। देवानंद झा ने कहा कि मेरे बेटा बहुत बढ़िया लड़का है, वो सबकी मदद करता था। वो बीए पास था, उसे इनाम भी मिला था। और ललित कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। हम सभी लोग कोलकाता मे रहते हैं, हम पंडित है हम नहीं मानते हैं कि मेरा बेटा आरोपी है इसलिए हम कोर्ट जाएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com