दिल्ली

Emergency Landing : दिल्ली के लिए उड़ान के 13 मिनट बाद इंडिगो का विमान उतरा, 181 यात्री सुरक्षित

इंजन में दिक्कत के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया और पटना से चले सभी 181 यात्री सुरक्षित है।

Emergency Landing : इंजन में दिक्कत के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,पटना से चले थे 181 यात्री 


पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण शुक्रवार की सुबह अफरातफरी मच गई थी। विमान उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही पायलट को पता चला कि एक इंजन काम नहीं कर रहा है। तब पायलट ने सूझबूझ के साथ 181 यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा।

सुरक्षित लैंडिंग करवाई जा रही है – 

181 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो विमान Indigo flight 6E 2433 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि पायलट को तीन मिनट के अंदर में एक इंजन की खराबी का सिग्नल मिला। केबिन क्रू ने कुर्सी की पेटी बांधे रखने की जानकारी देते हुए यात्रियों को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया और दूसरी तरफ पायलट ने विमान को घुमाते हुए वापस 13 मिनट में पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें फिर से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जिस विमान का इंजन में खराबी आ गई है, उसकी मरम्मती की जा रही है।और इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Read more: Delhi-Mumbai: फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठी महिला डॉक्टर से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीरज कुमार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद –

इंडिगो की फ्लाइट के अंदर जो भी हलचल हो रही थी उसे सीमेज कॉलेज के नीरज कुमार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट डाला। इसके बाद उन्होंने लिखा कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा, सारी एयरहोस्टेज़स तेजी से आईं। कहा कि अनाउंस करने पर आगे की सीट पकड़ कर अपना सर आगे वाली सीट पर हांथों के बीच टिका लीजिएगा। फ्लाइट में बहुत तेज आवाज आ रही थी, बार बार टरब्यूलेन्स महसूस हो रहा था। 15 मिनट तक प्लेन में तनाव था, एयर ब्रेक्स पूरे खुले हुए थे। हमलोग काफी घबरा गए थे। तेज झटके के साथ जमीन पर फ्लाइट टकराई और इमरजेंसी लैंडिंग हुई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button