दिल्ली

Delhi Transport corporation: डीटीसी ड्राइवर की लापरवाही आई सामने, महिला यात्री को देख नहीं रूकती है बसें

दिल्ली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हालात क्या हैं, इसे बताने की जरूरत नहीं है। चिंता की बात यह है कि जितनी सुविधा और क्षमता पब्लिक ट्रांसपोर्ट की है, ड्राइवरों और कंडक्टरों की लापरवाही की वजह से उसका भी कुशलतम इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

Delhi Transport corporation: वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ट्विट कर कहा, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं


Delhi Transport corporation: सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं यात्रियों को देख​कर डीटीसी ड्राइवर द्वारा बस नहीं रोकने की शि​कायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपने ​ट्वीट में लिखा है कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस केवल इसलिए नहीं रोकते कि महिलाओं का डीटीसी बस में सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी बस ड्राइवर के खिफाल सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

डीटीसी ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला महिला यात्रियों को देखकर ड्राइवर द्वारा बस न रोकने का एक वीडियो सामने आने का बाद लिया है। वीडियो में साफतौर पद देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं डीटीसी बस के इंतजार में स्टैंड पर खड़ी है। डीटीसी बस आने पर वह बस को रुकने के लिए के लिए भी कहती हैं, लेकिन बस ड्राइवर उसी स्टैंड पर एक यात्री को उतारने के बाद तीनों महिलाओं को बस में चढ़ाए बगैर गाड़ी को भगा लेता है और महिलाएं निराश होकर इस तरह की परेशानी को झेलने के लिए मजबूर हो जाती है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1659073837747535872?s=20

कुछ ही देर में परिवहन मंत्री ने लिया एक्शन

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्वयं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कुछ ही देर में बड़ी कार्रवाई की। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि – बस ड्राइवर को बदलकर अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है,इस मामले को लेकर पूरे बस स्टॉफ और संबंधित कर्मचारियों पर जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा परिवहन मंत्री ने यात्रियों को भरोसा जताते हुए यह भी कहा कि अगर ऐसी अनियमितता कहीं भी देखने को मिलती है तो उसका वीडियो बनाकर साझा करें, तत्काल उस बस ड्राइवर और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More:Delhi Traffic Challan : ट्रैफिक चालान में छूट पाने का शानदार मौका! बस घर बैठे करना होगा ये काम

एक्शन के बाद क्या बोले सीएम?

एक्शन के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते. ये सही नहीं है।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button