Delhi News : 30 दिन में 5000 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई मुश्किल,अब ये मामला दिल्ली सरकार और MCD के कटघरे में
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि 30 दिन में 5000 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई करके चौथी मंजिल के ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर बंद किया जाए।
Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर हाईकोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को आदेश दिया कि दमकल विभाग की एनओसी के बिना चल रहे कोचिंग सेंटर को 30 दिनों के भीतर बंद कर दिया जायें।जून महीने में दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञान बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग एक कोचिंग सेंटर में लगी थी।और छात्रों ने रस्सियों के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई थी। इस प्रयास में 4 छात्रों के घायल भी हो गए थे।
चौथी मंजिल के ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर बंद –
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छोटे-बड़े पांच हजार से अधिक कोचिंग सेंटर हैं।दिल्ली सरकार, एमसीडी, पुलिस और दमकल विभाग आपस में तालमेल बिठाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है।15 जून को मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद दमकल विभाग ने छह टीमें बनाकर रैंडमली 583 कोचिंग सेंटर की जांच किया था।की थी। 67 कोचिंग सेंटर के पास दमकल विभाग की एनओसी मिली थी।516 कोचिंग सेंटर की हालत बहुत ही खराब थी। किसी हादसे के समय यहां जान-माल का बड़ा नुकसान होने का खतरा है।
गृह मंत्री सत्येंद्र जैन –
दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक को ऐसी दुर्घटनाओं की घटना को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा कर्मियों और दिशानिर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com