Delhi Metro News : डीएमआरसी निकटतम मेट्रो स्टेशनों से अमृत उद्यान के लिए मुफ्त शटल सेवा कर रहा प्रदान
दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान कर रहा है तो आज ही जाइये और इसका भरपूर आनंद उठाइए।
Delhi Metro News : अमृत उद्यान में ‘उद्यान उत्सव 2024’ हुआ है शुरु,जानें अमृत उद्यान का इतिहास
दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान कर रहा है तो आज ही जाइये और इसका भरपूर आनंद उठाइए।
We’re now on WhatsApp. Click to join
मेट्रो स्टेशनों से फ्री शटल सेवा –
अगर आप भी अमृत उद्यान जाने का प्लान कर रहे हैं तो डीएमआरसी द्वारा मेट्रो स्टेशनों से फ्री शटल सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। अभी हाल में ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा। अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा और सिर्फ सोमवार को इसकी देखरेख के लिए बंद रहेगा। इसलिए अगर आप भी जाना चाहते है तो इस सेवा का लाभ जरुर उठाये। साथ ही अपने बच्चों को भी ले जाएं। दोस्तो के साथ जाए या पूरी फैमिली के साथ जाएं और इस अमृत उद्यान के खूबसूरती को महसूस करें।
View this post on Instagram
डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर कहा –
डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि ‘‘राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। आइए दिल्ली मेट्रो के साथ इसका आनंद लीजिए। अमृत उद्यान के निकटतम मेट्रो स्टेशन- केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर चार और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से मुफ्त शटल सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
#AmritUdyan at Rashtrapati Bhawan is set to attract tourists from 2 Feb – 31 March 2024.
Let's explore with #DelhiMetro!
Nearest Metro Stations – Central Secretariat & Shivaji Stadium, Free shuttle service is also available from Gate No. 4 of Central Secretariat Metro Station. pic.twitter.com/kIqXGJcbsV— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 2, 2024
‘उद्यान उत्सव 2024’ का क्या है थीम –
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान में ‘उद्यान उत्सव 2024’ नामक कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। हर बार जब अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता है तो यह किसी थीम पर आधारित होता है। इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन रहने वाला है। और सबसे खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम रखी गई है। क्या आप जानते है कि अमृत उद्यान में एक शीशम का एक पेड़ भी है जो 225 साल पुराना है और इसलिए भी वह भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैसे तो लॉन्ग गार्डन से अमृत उद्यान की शुरुआत होती है और फिर आप पहुंच जाते हैं सर्कुलर गार्डन, जहां पर आपको ट्यूलिप की अलग-2 प्रजातियां देखने को मिलेगी। और साथ ही लाल, पीले, काले, हरे और नीले रंग के गुलाब लोगों को काफी आकर्षित करते हैं।
View this post on Instagram
=
अमृत उद्यान का इतिहास –
वैसे तो अमृत उद्यान का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही पुरानी उसकी चर्चा है। वैसे तो इसे पहले मुगल गार्डन कहा जाता था। लेकिन अब इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। इसके लिए एक कहानी ये भी है कि लुटियंस जोन का निर्माण करने वाले सर लुटियंस की पत्नी ने जब पहली बार इस उद्यान को देखा था तो वह इसे धरती का स्वर्ग कहने से खुद को रोक नहीं पाईं थी। और यही वजह है कि 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है। और साल में सिर्फ एक बार ही वसंत ऋतु में खोला जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com