दिल्ली

Arvind Kejriwal: आज दिल्ली की गद्दी छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, आतिशी बनी दिल्ली की नई सीएम

आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इससे पहले सीएम आवास पर मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नए सीएम को चुना जाना था। विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी।

Arvind Kejriwal: ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल …


Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे। केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया। केजरीवाल की जगह उनका स्थान शिक्षा मंत्री आतिशी लेंगी। इस तरह सीएम केजरीवाल अपना पांच साल का कार्य़काल पूरा नहीं कर पाएंगे।

UP के पूर्व सीएम ने दी आतिशी को बधाई

दिल्ली में आतिशी के नए सीएम चुने जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं दिल्ली की नई सीएम (आतिशी मार्लेना) को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप ने दिल्ली को नया सीएम दिया है, मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को दी बधाई

भाजसा सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी मार्लेना को दी बधाई। कहा हम चुनाव के लिए तैयार।

सीएम केजरीवाल का कार्यकाल

सीएम केजरीवाल 2020 में तीसरी बार सीएम बने थे। पहली बार भी बहुमत के अभाव में उन्होंने 48 दिन के बाद इस्तीफा दे दिया था, जबकि दूसरा कार्यकाल उन्होंने पूरा किया था फिर 2020 में तीसरी बार चुनाव में भारी बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल फिर सीएम बने। लेकिन, इस कार्यकाल में आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की आंच उनपर भी लगी और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Arvind kejriwal: जानिए केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के ऐलान में क्या कहा, ये हैं कुछ खास प्वाइंट्स

ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल

ईडी की गिरफ्तारी के बाद से लगातार बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग करती रही, लेकिन उन्होंने जेल में रहने के दौरान इस्तीफा नहीं दिया बल्कि जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली तो उसके बाद इस्तीफा देकर चुनाव में जाने का फैसला किया। उन्होंने यह तय किया जब जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी तब वह सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button