सजावटलाइफस्टाइल

कुछ मेकअप टिप्स ऑयली स्किन के लिए

आपकी ऑयली स्किन के लिए कुछ खास उपाय


  • एल्कोहल फ्री टोनर का इसतेमाल करे
  • अच्छी क्वालिटी का माँइस्चराइजर लगाएं
  • ऑइल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करे
  • कंसीलर का इस्तेमाल करें
Rhinoplasty Before After 3 2
अच्छी क्वालिटी का माँइस्चराइजर लगाएं

अगर आप अपनी ऑयली स्किन की वजह से बहुत परेशान है और आप ऑयली स्किन की वजह से मेकअप करने से डरती है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपकों कुछ टिप्स बताएंगे जो आपकी ऑयली स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप हमेशा ऑयली फ्री प्रोडक्टस का इस्तेमाल करे जो की बाजारो मे आसानी से मिल जाते है। आइये जानते हैं कि ऑयली त्वचा के लिये किस तरह के मेकअप प्रोडक्टस का इस्तेमाल करे।

heat wave1
चेहरे को पानी से धोएं और स्क्रब करे

चेहरे को पानी से धोएं और स्क्रब करे

ऑयली स्किन वालों की समस्या पिंपल होती है, जिन्हे दूर करने के लिए आपको अपनी स्किन को हमेशा साफ रखना चाहिए। अगर आप कही बाहर से आते है, तो आप अपना चेहरा साफ पानी से धोएं। मेकअप करने से पहले ये जरुरी है कि आप अपना चेहरा फेशियल स्क्रब से धोएं।

एल्कोहल फ्री टोनर का इसतेमाल करे

ऑयली स्किन के लोग एल्कोहल फ्री टोनर का ही इस्तेमाल करे। टोनर यह स्किन को क्लिन करता है, और स्किन को ऑयली होने से कुछ समय तक बचाता है।

अच्छी क्वालिटी का माँइस्चराइजर लगाएं

अपनी स्किन पर मेकअप काफी देर तक टिके रहने के लिए इसपर अच्छी क्वालिटी का माँइस्चराइजर लगाएं। हमेशा ऑयल फ्री या वाँटर बेस माँइस्चराइजर का प्रयोग करे।

ऑइल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करे

ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करे क्योंकी यह त्वचा के रोम छिद्रों को पूरी तरह से ढक देता है। और अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर लग जाता है। अच्छे रिजल्ट के लिए फाउंडेशन को माँइस्चराइजर के साथ इस्तेमाल करें।

ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करे
ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करे

कंसीलर का इस्तेमाल करें

ऐसा कंसीलर का इस्तेमाल करे जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। इसे चेहरे के दाग धब्बो पर लगाकर आप चेहरा छुपा सकते है। इसे लगाने के लिए आप ब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल करें।

ऑइल ब्लाटिंग शीट का इस्तेमाल करे

ऑयली स्किन वाले हमेशा अपने साथ ऑइल ब्लाटिंग शीट रखे। अगर आपको आपकी स्किन आपको किसी भी समय ऑइली लगती है तो आप ऑइल ब्लाटिंग शीट का इस्तेमाल कर सकते है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Neelam Mishra

She loves to write and her write -ups speak for her. She is an entertainment bee, and for her work is everything.
Back to top button