फ्री कॉल और मात्रा 50 रुपए में 4 जी डेटा से जियो ने लाई क्रांति
रिलायंस समूह ने इंटरनेट और फ्री कॉल की दुनिया में एक क्रांति ला दी है। गुरुवार के रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की शुरुआत कर की।
जियो की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी के कहा कि इस पर सभी कॉल फ्री में होगी। साथ ही बताया कि जियो की 4 जी सेवाएं आम लोगों के लिए पांच सितंबर से शुरु हो जाएंगी।
इसके साथ ही मात्र 50 रुपए में एक जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। जो इंटरनेट की दुनिया में सबसे सस्ता है।
मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के बारे में बताते हुए
सबसे सस्ता डेटा के बारे में उन्होंने कहा कि आप जितना डेटा खर्च करेंगे उतने ही उसकी दर घटती जाएगी। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में मुक्त इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
रिलायंस जियो की शुरुआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य दिया है कि वह कम से कम समय में 10 करोड़ उपभोक्ता बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाएं।