ब्रिटेन में स्टील कारोबार को टाटा करेगा ‘बाय-बाय’!
स्टील के क्षेत्र में भारत की दिग्गज कम्पनी टाटा स्टील ब्रिटेन के अपने घाटे के कारोबार को बेचने की योजना बना रही है, जिससे हजारों कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह ब्रिटेन के स्टील कारोबार की आंशिक या पूर्ण बिक्री कर सकती है।
मुंबई में हाल ही में हुई एक बोर्ड बैठक के बाद टाटा ने पुनसरचना के फैसले की घोषणा की जिससे ब्रिटेन के संयंत्रो के कर्मचारी भी प्रभावित होंगे, जिसमे रॉदरहेम, कॉर्बी और शॉटॉन के संयंत्र भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक टाटा ने यह जानकारी दी है कि वैश्विक स्तर पर स्टील की ज्यादा आपूर्ति, मैन्यूफैक्चरिंग की बढ़ी हुई लागत और मुद्रा की अस्थिरता की वजह से ब्रिटेन और यूरोप में कारोबार की स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है।
आपको बता दें, कि 2007 में कोरस कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ ही टाटा स्टील ने ब्रिटेन में अपना कारोबार शुरू किया था।