क्या सुबीर गोकर्ण होगें आरबीआई के अगले गर्वनर?
आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन के जाने से पहले ही नए गर्वनर को लेकर अटकलें लगनी शुरु हो चुकी हैं।
अटकलें लगाई जा रही है कि आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर सुबीर गोकर्ण देश के अगले आरबीआई गर्वनर हो सकते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सुबीर गोकर्ण ने वर्तमान के गर्वनर रघुराम राजन और वित्त सचिव शक्तिकान्ता दास से मुलाकात की है। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह देश के अगले आरबीआई गर्वनर हो सकते हैं।
सुबीर गोकर्ण
इससे पहले अरविंद पनगढिया का नाम गर्वनर के तौर सामने आया था। इसके साथ ही एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधाति भट्टाचार्य, आरबीआई के मुख्य सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, वर्ल्ड बैंक के मुख्य आर्थिक विशेषज्ञ कौशिक बसु का नाम आ रहा था।
अगर गोकर्ण को गर्वनर बनाया जाता है तो 56 साल के गोकर्ण देश के सबसे युवा गर्वनर होगें। इकनॉमिक्स में पीएडी करने वाले गोकर्ण साल 2009 में आरबीआई के डिप्टी गर्वनर बनें थे।