बिज़नस

McDonalds India: अब मैकडॉनल्ड्स के मेन्यू में टमाटर नहीं होगा शामिल

मैकडॉनल्ड्स ने अपने फूड आइटम्स से टमाटर हटा लिया है। भारत में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच मैकडॉनल्ड्स ने ये फैसला लिया है।

McDonalds India: जानें मैकडॉनल्ड्स ने इसके पीछे की क्या बताई वजह

McDonalds India: मैकडॉनल्ड्स ने अपने फूड आइटम्स से टमाटर हटा लिया है। भारत में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच मैकडॉनल्ड्स ने ये फैसला लिया है।

मैकडॉनल्ड्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। जो सीधे-सीधे आपके पसंदीदा खाने की चीजों से जुड़ा है। मैकडॉनल्ड्स ने बिते जुलाई को एक बयान जारी करते हुए कहा कि इसने खरीद में दिक्कतों के कारण अस्थाई तौर पर टमाटर को अपने मेन्यू से हटाने का फैसला लिया है। मेक्डॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट इंडिया) के प्रवक्ता ने कहा कि मौसमी समस्या की वजह से ये फूड चेन अपने फूड मेन्यू में टमाटर को शामिल करने में असमर्थ है।

मैक्डॉन्लड्स ने क्या कहा

कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिककुछ क्षेत्रों में मौसमी फसल संबंधी समस्याओं की वजह से सब्जियां हमारी क्वालिटी के मानकों के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से हमने फिलहाल टमाटर पर रोक लगाई है। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट देना चाहते हैं।

Read more: Pizza Without Oven: बिना ओवन के बनाना है पिज्जा? तो नोट करें ये रेसिपी

वायरल हुआ कंपनी का नोटिस

हालही में ट्विटर पर सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर आदित्य शाह‘ ने एक नोटिस शेयर कर कहा था कि इस नोटिस को दिल्ली मैकडोनाल्ड्स ने लगाया है। अब तो मैकडोनाल्ड्स भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रहा है।

टमाटर की कीमत

देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत शतक के पार हो गई है। बाजार में टमाटर 100 रुपए 200 रुपेय किलो बेचा जा रहा है। आम आदमी टमाटर की कीमतों को देखकर टमाटर लेने में कई बार सोच रहा है।

Read more: Mustard Sauce Recipe: बिना प्रिजर्वेटिव के घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा मस्टर्ड सॉस

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बोछार

टमाट की बढ़ती कीमतो के बीच मैक्डॉन्लड्स द्वारा अपने फुड से टमाटर हटाने के लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया कर रहे है। सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर कमेंट्स की बोछार हो रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button