बिज़नस

Loan For Senior Citizens: 60 साल की उम्र के बाद भी बुजुर्गों को लोन ऑफर कर रहे ये बैंक, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया और इसके नियम

Loan For Senior Citizens: ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि बुजुर्गों को लोन नहीं मिलता है क्‍योंकि बुजुर्गों के पास कमाई का कोई ठोस साधन नहीं होता है। इसलिए बैंक उन्‍हें लोन के मामले में विश्‍वसनीय नहीं मानते हैं। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। अगर आप पेंशनर हैं तो आपको कई बैंकों में लोन के ऑप्‍शन 60 की उम्र के बाद भी मिल सकते हैं।

Loan For Senior Citizens: बुजुर्गों को लिए खास स्कीम चला रही पीएनबी, SBI में ऐसे ले सकते हैं लोन

ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि बुजुर्गों को लोन नहीं मिलता है क्‍योंकि बुजुर्गों के पास कमाई का कोई ठोस साधन नहीं होता है। इसलिए बैंक उन्‍हें लोन के मामले में विश्‍वसनीय नहीं मानते हैं। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। अगर आप पेंशनर हैं तो आपको कई बैंकों में लोन के ऑप्‍शन 60 की उम्र के बाद भी मिल सकते हैं। यहां हम आपको बताने पंजाब नेशनल बैंक और स्‍टेट बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से सीनियर सिटीजंस जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं और अपने अटक रहे काम को लोन की रकम से आसानी से पूरा कर सकते हैं। ताे आइए जानते हैं विस्तार से-

बुजुर्गों को लिए खास स्कीम चला रही पीएनबी Loan For Senior Citizens

पंजाब नेशनल बैंक बुजुर्गों के लिए खास लोन स्कीम चला रही है। इस स्कीम का नाम ‘पर्सनल लोन स्कीम फॉर पेंशनर’ है। इस स्कीम में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन के अनुसार लोन की राशि तय की जाती है। पीएनबी की इस स्कीम के अंतर्गत यदि सीनियर सिटीजन की उम्र 70 साल से कम है तो वे ‘पर्सनल लोन स्कीम फॉर पेंशनर’ स्कीम के अंतर्गत 25 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

बुजुर्गों को उनको मिलने वाली पेंशन की राशि के 18 गुना राशि लोन के रूप में पा सकते हैं। यदि पेंशनर्स डिफेन्स सेक्टर से जुड़े हैं तो उन्हें पेंशन की राशि के 20 गुना तक लोन मिल सकता है। Loan For Senior Citizens लोन का भुगतान ज्यादा से ज्यादा 60 किस्तों में किया जा सकता है। यानी पांच साल के अंदर लोन का भुगतान करना होगा।

Read More:- RBI Governor Shaktikanta Das: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बढ़ाया भारत का मान, लगातार दूसरी बार बने नंबर वन सेंट्रल बैंकर, दी गई A+ की रेटिंग

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कितना देता है लोन Loan For Senior Citizens

सीनियर सिटीजन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी लोन दे रहा है। जिसमें बुजुर्गों की पेंशन के आधार पर लोन की राशि तय की जाती है। सीनियर सिटिजन को पर्सनल लोन के जैसे ही लोन दिए जाते हैं। लेकिन इसके लिए ये जरूरी हो कि पेंशन का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के पास हो। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यदि कोई पेंशनधारक लोन लेना चाहते हैं तो उनकी उम्र 76 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही लोन लेने वाले सीनियर सिटीजन को यह भी लिखकर देना होगा कि लोन की अवधि के दौरान वे अपने अधिदेश में बदलाव नहीं करेंगे। इस लोन का भुगतान करने के लिए अधिकतम 72 माह का समय मिलेगा।

एसबीआई में ये हैं लोन से जुड़े नियम Loan For Senior Citizens

  • पेंशनर्स के लिए उपलब्‍ध ये लोन पर्सनल लोन की तरह ही होता है। इसे लेने के लिए ये जरूरी है कि लोन लेने वाले का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो।
  • एसबीआई से पेंशन लोन के लिए अप्‍लाई करने के लिए पेंशनधारक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • पेंशनभोगी को ये लिखकर देना होगा कि ऋण की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा। Loan For Senior Citizens
  • ट्रेजरी को लिखित में ये देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न कर दिया जाए, तब तक ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी।
  • लोन को चुकाने की अवधि 72 माह है, जिसे 78 वर्ष की आयु तक हर हाल में चुकाना होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

इस तरह कर सकते हैं संपर्क Loan For Senior Citizens

अगर आप एसबीआई के लोन से जुड़ी अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर डायल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस नंबर से पेंशन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। एसबीआई के संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर ‘PERSONAL’ टाइप करके एसएमएस करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button