बिज़नस

LIC Jeevan Anand Scheme: रोजाना 45 रुपए जमाकर पाएं 25 लाख का फायदा, एलआईसी के इस स्कीम का ये है पूरा कैल्कुलेशन

LIC Jeevan Anand Scheme: हर दिन 45 रुपये निवेश करके आप 25 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं। ये एलआईसी की एक पॉलिसी है। इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है।

LIC Jeevan Anand Scheme: इस योजना में बोनस के साथ होता है भुगतान, जानें कितना मिलता है फंड

देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। ऐसे में बचत करना बेहद जरूरी है। कई ऐसी बचत योजनाएं हैं जिसमें निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये का निवेश करना होगा। हर दिन 45 रुपये निवेश करके आप 25 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं। ये एलआईसी की एक पॉलिसी है। इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है। LIC की जीवन आनंद पॉलिसी एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी है जिसमें आपको प्रीमियम का भुगतान केवल तब तक ही करना पड़ता है जब तक आपको पॉलिसी चलानी है। आज हम आपको इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नया जीवन आनंद प्लान एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ एश्योरेंस प्लान है, जो प्रोटक्शन ओर सेविंग दोनों का ही कॉम्बिनेशन है। मैच्योरिटी के दौरान निवेशकों को फुल पेआउट और लाइफ लॉन्ग कवरेज का लाभ मिलता है। इस स्कीम के तहत निवेशकों को दो बार बोनस का लाभ मिलता है। इसके अलावा भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स बेनिफिट्स की सुविधा मिलती है। पॉलिसी के तहत पॉलिसी होल्डर लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। प्लान के तहत रेगुलर प्रीमियम भुगतान की सुविधा मिलती है। 100 वर्ष की उम्र तक बीमा कवरेज का लाभ मिलता है।

बोनस के साथ होता है भुगतान LIC Jeevan Anand Scheme

इसके अलावा लाभ का भुगतान बोनस राशि के साथ किया जाता है, जिससे जीवन की अंतिम कमाई बढ़ जाती है। मामूली प्रीमियम राशि के भुगतान पर राइडर के तौर पर अतिरिक्त टॉप अप भी पॉलिसी होल्डर को मुहैया करवाया जाता है। स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रवेश आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। मैच्योरिटी की अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष है। पॉलिसी टर्म 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष का होता है।

Read More:- 2000 Note Update: Reserve Bank Of India ने दो हजार के नोट को लेकर दिया अपडेट, मार्केट में अभी भी हैं इतने नोट, जानें वापस करने का तरीका

हर महीने जमा करने होंगे 1358 रुपये LIC Jeevan Anand Scheme

इस पॉलिसी में आप करीब 1358 रुपये हर महीने का जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इस हिसाब से देखें तो हर रोज आपको महज 45 रुपये की सेविंग करनी होगी। एलआईसी की इस पॉलिसी को एक लॉन्ग टर्म प्लान के तौर पर देखा जाता है। इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है। यानी अगर आप इस पॉलिसी के तहत 45 रुपये रोज की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं, तो इस स्कीम के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी। सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम को देखें तो ये करीब 16,300 रुपये होगी।

बोनस के साथ मिलेगी इतनी रकम LIC Jeevan Anand Scheme

हर साल 16,300 रुपये का निवेश आप इस एलआईसी पॉलिसी में 35 साल तक करते हैं, तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये जमा कर लेंगे। अब पॉलिसी टर्म के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपया होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा। इसमें दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये फायदा भी… LIC Jeevan Anand Scheme

जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसी होल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं। डेथ बेनेफिट की बात करें, तो अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवस मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button