बिज़नस
जल्द होगी माल्या की भारत वापसी, भारत ने ब्रिटिश हाई कमीशन को लिखा पत्र
भारत के कई बैंको का पैसा लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या की अब घर वापसी होगी। जी हां, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि ब्रिटिश हाई कमिशऩ को पत्र लिखकर विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की गई है।
विकास स्वरूप का कहना है कि विजय माल्या टूरिस्ट वीजा पर ब्रिटेन गए थे। वीजा आवेदन करते हुए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह कॉन्फ्रेंस के लिए ब्रिटेन आए हैं, जिसकी अनुमति टूरिस्ट वीजा पर दी ही नही जाती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी पता चला है कि माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
विजय माल्या
गौरतलब है कि विजय माल्या 2 मार्च को भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे, पिछले कुछ दिनों पहले ही उन्हें भगोड़ा करार दिया गया है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in