बिज़नस

2018 तक मोबाइल उत्पादन में भारत करेगा 50 करोड़ यूनिट पार!

उत्पादन के क्षेत्र में भारत को प्रगतिशील बनाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ के तहत अगले 2 साल में भारत में मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग संख्या 50 करोड़ यूनिट के पार हो सकती है। यानि साल 2018 तक देश में बनने वाले मोबाइल की संख्या 50 करोड़ के आंकड़ो को भी पार कर देगी।

2015 में भारत मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग पहले से ही 10 करोड़ तक कर चुकी है।

hqdefault

टेलीकॉम सचिव जे.एस दीपक ने बताया कि कुछ समय पहले तक कुल मोबाइल फोन प्रोडक्शन एक करोड़ यूनिट था, जो पिछले साल 4.5 करोड़ और इस साल 10 करोड़ पर पहुंच गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले 2 साल में 50 करोड़ मोबाइल फोन बना लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्‍य विशेष रूप से सस्ते मोबाइल फोन बनाने का है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button