बिज़नस

आइकिया 2017 तक भारत में खोलेगी अपना स्टोर!

स्वीडन की आइकिया कम्पनी भारत में अपना सबसे पहला स्टोर खोलने जा रही है। आइकिया कम्पनी फर्निचर बनाने का काम करती है, और आइकिया भारत में अपना यह स्टोर 2017 तक हैदराबाद में खोल सकती है। इसके अलावा यह कंपनी दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु तथा मुंबई में भी स्टोर खोलने पर विचार कर रही है।

इसके साथ ही आइकिया यह भी सोच रही है कि 2025 तक भारत के 9 शहरों में वह अपने स्टोर्स खोले। गौरतलब हैं कि कम्पनी ने 100% एफडीआई के खुदरा स्टोर्स खोलने को लेकर 2013 में 10,500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर सरकार से मंजूरी ले ली थी।

ikea

खास बात यह है कि आइकिया के अध्यक्ष माइकल पामक्विस्ट ने अपने स्टोर को लेकर यह कहा हैं कि वह अपना पहला स्टोर 2017 के आधे साल में हैदराबाद में खोलेंगे तथा भारत में इस हफ्ते उनके पहले स्टोर की नींव डाली गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button