बिज़नस

HDFC-HDFC Ltd. Bank Merger : बड़ी खबर 1 जुलाई से होने जा रहा है देश का सबसे बड़ा विलय, क्या होगा इसका असर ग्राहकों पर

1 जुलाई से होने जा रहा है देश का सबसे बड़ा विलय,इसका असर ग्राहकों पर भी पड़ेगा। HDFC Ltd-HDFC Bank मर्जर के बाद 13 जुलाई से HDFC Ltd के शेयरों में ट्रेडिंग बंद होगा।

HDFC-HDFC Ltd. Bank Merger : एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक के साथ मर्ज, एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों मे 13 जुलाई से ट्रेडिंग होगी बंद

HDFC-HDFC Bank Merger :

1 जुलाई से HDFC Ltd.और HDFC Bank दोनों एक साथ होने जा रहे है। देश में कंपनी इतिहास में इसे सबसे बड़ा विलय का सौदा माना जा रहा है। ये दोनों एक साथ कारोबार करेंगे। 30 जून को HDFC Ltd.और HDFC Bank की बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में मर्ज होने की बात को प्रभावी बनाने की बात होगी।इस विलय के बाद देश की एक बड़ी फाइनेंस सर्विस सेवा कंपनी बनेगी। विलय के बाद बनने वाली एक नई एनटीटी की संयुक्त रूप से संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगी। इस सौदे के तहत HDFC के प्रत्येक शेयर धारक को 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

Read More:- PM Modi Visit Bhopal: पीएम मोदी ने एक साथ दिखाई 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, इन रूटो पर दौड़ेगी ये गाड़ियां

13 जुलाई से शेयरों मे ट्रेडिंग बंद- HDFC Ltd-HDFC Bank मर्जर के बाद 13 जुलाई से HDFC Ltd के शेयरों में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी।HDFC बैंक के सभी ब्रांच मॉर्गेज लोन को बेच सकेंगे।HDFC के वाइस चेयरमैन दीपक पारेख और मुख्य कार्यपालक अधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग खत्म करने का काम 13 जुलाई से शुरू होगा। एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल चार अप्रैल को होम फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी। दीपक पारेख ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। ये कारोबार का सौदा करीब 40 अरब डॉलर का है।उन्होंने कहा कि इस विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 30 जून को होगी।

Read More:- Share Market: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

शेयरों में आई तेजी

एचडीएफसी  लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक के साथ मर्ज होने की वजह से एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में उछाल आया है।एचडीएफसी बैंक के शेयर में पिछले एक साल में 22 फीसदी से ज्यादा तेजी से बढ़े हुए देखने को मिली है।एचडीएफसी बैंक के शेयर में दोपहर 2:55 बजे 1.50 फीसदी के उछाल के साथ 1,660.05 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एचडीएफसी के शेयर में 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 2,764.75 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। मॉर्गेज लेंडर्स एक सिक्योर्ड लोन है जो आपको लैंडर को कोलैटरल के रूप में घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसी स्थावर एसेट प्रदान करके फंड प्राप्त करने की अनुमति देता है,जब तक आप लोन का पुनर्भुगतान नहीं करते तब तक लैंडर एसेट को रखता है।इसलिए मॉर्गेज लेंडर्स  ने HDFC शेयरों को निलंबित किए जाने और HDFC बैंक के शेयरों को उसके 740,000 से अधिक शेयरधारकों को आवंटित किए जाने के बीच कोई अंतर न हो। विलय की तारीख का ऐलान होने के बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड दोनों के शेयरों में उछाल देखने को जरूर मिलेगा।प्रभाव जरूर पड़ेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button