बिज़नस

आईटी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनी टीसीएस

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था नासकॉम ने यह जानकारी दी है कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नौकरी देने वाली शीर्ष कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) है।

नासकॉम ने यह जानकारी दी है कि मुंबई की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी के बाद इंफोसिस, कॉग्निीजैंट, विप्रो तथा कैपजेमिनी का स्थान आता है।

7457658763

कॉग्निीजैंट कंपनी अमेरिका आधारित कंपनी है, लेकिन फिर भी इसके सबसे ज्यादा कर्मचारी भारत में हैं और चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद विकास केंद्र हैं।

इस साल जून के अंत तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों की कुल संख्या 3.62 लाख रही और इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या 1.97 लाख तथा विप्रो की 1.73 लाख रही थी। दस शीर्ष कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीस, टेक महिंद्रा, जेनपैक्ट, इंटेलेंट ग्लोबल सर्विसेज और एजिस का नाम भी शामिल हैं।

नासकॉम के आंकड़ों के मुताबक सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश के कुल 37 लाख लोग कार्यरत हैं और जिनमें से करीब 13 लाख महिलाएं हैं।

Back to top button