Gold-Silver price today: गिर रहे हैं सोने चांदी के भाव, गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये अहम बातें
सोना-चांदी पर आयात शुल्क घटने से त्योहारी सीजन पर सर्राफा बाजार झूम उठेगा। इससे कारोबारियों को रौनक की उम्मीद है। मंगलवार को आए बजट में सोना-चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत रह गया है।
Gold-Silver price today: जानिए सोने- चांदी का आज का लेटेस्ट रेट, जानें कितने का हो रहा आपको फायदा
Gold-Silver price today: भारत अपनी गोल्ड की जरूरत का बड़ा हिस्सा आयात से पूरा करता है। यह चीन के बाद गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार देश है। ऐसे में गोल्ड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटने से जौहरियों ग्राहकों और निवेशकों समेत सभी को फायदा हो रहा है। आपको बता दें कि बजट में सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की जिसके बाद बहुमूल्य धातुओं की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते MCX पर सोना 4804 रुपए की गिरावट के साथ 68186 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की बात करें तो यह 8275 रुपए की गिरावट के साथ 81371 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। माना जा रहा है कि ड्यूटी कट के कारण कीमत गोल्ड के प्रति निवेशकों में आकर्षण और बढ़ेगा है।
सर्राफा बाजार में इस हफ्ते 4900 रुपए सस्ता हुआ सोना-चांदी
इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 70700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 400 रुपए मजबूत होकर 84400 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। इससे पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में यानी 19 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोना 73273 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 89300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ऐसे में इस हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना 2573 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 4900 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।
जानिए सोने- चांदी का आज का लेटेस्ट रेट
सोने- चांदी का आज का लेटेस्ट रेट आज शनिवार को सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की नई कीमतों के मुताबिक, आज 27 जुलाई 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 63,400, 24 कैरेट के दाम 69,150 और 18 ग्राम 51870 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव 84, 500 रुपए चल रहा है।
Read More: Gold Price Today: रिटेल बाजार में चमका सोना, आज हुए इतने भाव
सोना खरीदने से पहले जानें ये अहम बातें
- सोना खरीदने से पहले जानें ये अहम बातें ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
- 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
- आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं।
- 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
- 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
- 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com