बिज़नस
6 फीसदी बढ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए!
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाने की सोच रही है। जी हां, खबरे हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 6 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल 119 फीसदी डीए मिलता है, बढ़ोत्तरी के बाद यह 125 फीसदी हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि नए डीए की प्रक्रिया से केंद्र के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनसप्राप्त कर्ता को इसका लाभ मिलेगा।
डीए बढ़ाने की सिफारिश वित्त मंत्रालय ने केबिनेट के पास भेज दिया है, जब केबिनेट इसे मंजूरी दे देगी, तब इसे लागू कर दिया जाएगा।
बता दें, सरकार साल में दो बार डीए में बदलाव करती है। वहीं डीए का भुगतान कर्मचारी के वेतन के अनुपात में दिया जाएगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at