ओड इवन.कॉम बनाने वाले 13 साल के अक्षत ने बेची अपनी कंपनी
कारपूल के लिए ओड इवन डॉट कॉम बनाने वाले 13 साल के छात्र अक्षत मित्तल ने अपनी कंपनी को ओराही डॉट कॉम को बेच दिया है।
कक्षा 9 में पड़ने वाले अक्षय मित्तल ने दिसंबर में ये वेबसाइट बनाई थी ताकि जनवरी से दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लागू हुए ओड-इवन फॉर्मूला के दौरान लोग इस वेबसाइट के जरिए जान सकें कि उनके ऑफिस के आस-पास कौन-कौन से लोगों का दफ्तर है ताकि वे उनके साथ कारपूल कर सके।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में पढने वाले अक्षय मित्तल ने कितने रूपए में अपनी वेबसाइट बेची है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन ओराही डॉट कॉम ने अक्षय को एक साल के लिए अपनी टेक्निकल एडवाइजरी टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें, कि 15 अप्रैल से दिल्ली में फिर से लागू होने जा रहे ओड-इवन फॉर्मूले के बीच फिर एक बार साईट पर ट्रैफिक बढने की उम्मीद है लेकिन इस बार इसका संचालन ओराही डॉट कॉम करेगी।
आरोही के सीईओ अरुण भाटी ने कहा कि इस वेबसाइट के फ़िलहाल 30 हज़ार उपभोक्ता है और ओड-इवन के दूसरे फेज़ में इसके उपभोक्ताओ की संख्या और भी ज्यादा बढने की उम्मीद है।