बॉलीवुड

Son of Sardaar 2: इस दिन शुरु होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग संजय दत्त की भूमिका भी फिल्म में होगी खास

Son of Sardaar 2: आ गया 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग डेट पर बड़ा अपडेट अजय देवगन और संजय दत्त की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल

Son of Sardaar 2: जल्द शुरु होने वाली हैं अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग

अजय देवगन की साल 2012 में आई एक्शन-कॉमेडी के दूसरे पार्ट की घोषणा होने के बाद से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ हैं। दर्शकों ने इसके पहले पार्ट को खूब पसंद किया साथ ही फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया था । अब फिल्म के सिक्वल से भी फैंस को काफी उम्मीदें है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर कई खबरें सामने आती रहती हैं, अब इसकी शूटिंग डेट पर भी बड़ा अपडेट आया हैं।

20240806055537 slideshow 2024 08 06T112330.986

Read more: Stree 2 : सोशल मीडिया पर बज रहा इस स्त्री का डंका, फिल्म रिलीज के बाद लगातार बढ़ रहे श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स

इस दिन शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

साल 2012 में सन ऑफ सरदार की सफलता के बाद अब इसके दूसरे पार्ट पर तेजी से काम चल रहा हैं । निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा जल्द फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। बता दें की फिल्म की शूटिंग पंजाब में अक्टूबर के महीने में शुरु कर दी जाएगी । जिसमें अन्य कलाकरों के साथ संजय दत्त भी शामिल होने वाले हैं। दरअसल पहले खबर थी की संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेगें लेकिन अब वह अगले महीने फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब रवाना होने वाले हैं ।

यूके के शूटिंग सेट पर नहीं दिखे संजय दत्त

दरअसल फिल्म की शूटिंग तो यूके में शुरु हो चुकी हैं जहां मृणाल ठाकुर और अजय देवगन का मुख्य सीन शूट किया जा रहा हैं। इस शेड्यूल के लिए संजय दत्त वीजा संबंधी समस्याओं के चलते नहीं पहुंच पाए जिस कारण उन्हें इस शेड्युल से बाहर होना पड़ा और उनके सीन में कुछ बदलाव लाए गए हैं । लेकिन वह अब भी फिल्म से पूरी तरह जुड़े हुए हैं ।

अलग हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी

फिल्म के पहले पार्ट में संजय दत्त और अजय देवगन बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था, फिल्म की कहानी पूरानी खानदानी दुश्मनी पर अधारित थी जिसमें घमासान युद्ध के साथ, फैमली ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिली थी, अब फिल्म के दूसरे पार्ट में भी फैंस संजय दत्त और अजय देवगन के बीच पहले पार्ट जैसा एक्शन-कॉमेडी देखना चाहते हैं, लेकिन शायद इस पार्ट में कहानी थोड़ी बदल जाए इस बार फिल्म में बिहारी और पंजाबी डॉन के बीच गैंगवार दिखाया जाएगा। विजय राज की जगह संजय मिश्रा को डॉन की भूमिका के लिए फाइनल किया गया है, जो कहानी में रोमांच बढ़ाएंगे।

मृणाल ठाकुर ने किया सोनाक्षी को रिप्लेस

जैसे फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव हुए हैं उसी तरह इस बार के किरदार भी अलग हैं, जहां पहले पार्ट में सुनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड थी वहीं इस सन ऑफ सरदार 2′ में मृणाल ठाकुर को यह रोल सौंपा गया हैं। इसके अलावा फिल्म में फिल्म में विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर और रोशनी वालिया जैसे कई कलाकार शामिल होंगे। अजय और संजय के प्रशंसक इस सीक्वल का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, और संभावना है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button