बॉलीवुड

Salman Khan : , ‘फ्लॉप एक्टर’ सुनकर कैसा था भाईजान का रिएक्शन, जानिए होटल में सरेआम ‘फ्लॉप एक्टर’ बुलाने का क्या था किस्सा

सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मैंने प्यार किया से डेब्यू करने वाले सलमान खान ने भी काफी मेहनत के बाद ही आज इस मुकाम पर पहुंचे है। हाल ही में नासिर खान ने सिद्धार्थ कनन के साथ साक्षात्कार में बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान को लोग फ्लॉप एक्टर मानते थे।

Salman Khan : जब सलमान खान के डाउनफॉल का बना था मजाक, मैंने प्यार किया’ के बाद भी जब सलमान को बुलाते थे ‘फ्लॉप एक्टर’

सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मैंने प्यार किया से डेब्यू करने वाले सलमान खान ने भी काफी मेहनत के बाद ही आज इस मुकाम पर पहुंचे है। हाल ही में नासिर खान ने सिद्धार्थ कनन के साथ साक्षात्कार में बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान को लोग फ्लॉप एक्टर मानते थे।

एक्टर सलमान खान को कहा  ‘फ्लॉप एक्टर’

बॉलीवुड की दुनिया में चाहे कोई कितना भी बड़ा सुपरस्टार बन गया हो, उसने कभी ना कभी तो असफलता का स्वाद जरूर चखा है। क्योकि कहा जाता है कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है,चाहे वो अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान और राजेश खन्ना तक हिंदी सिनेमा के कई सितारों के करियर में एक ऐसा समय आया, जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इस कदर पिटी कि उन्हें ‘फ्लॉप एक्टर’ तक का टैग झेलना पड़ा है। और इस लिस्ट में एक नाम सलमान खान का भी आता है। एक्टर सलमान खान को ‘मैंने प्यार किया’ जैसी सफल फिल्म देने के बावजूद एक होटल में एक बार सरेआम ‘फ्लॉप एक्टर’ कहकर बुलाया गया था। तो आइए जानते है कि ये पूरा किस्सा क्या है। 

Read More:- Tabu In Main Hoon Naa: फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सिर्फ दो सेकेंड के लिए नजर आईं थीं तब्बू, फराह खान ने शेयर किया था दिलचस्प किस्सा, मूवी ने आज पूरे किए 20 साल

नसीर खान ने सुनाया था यह किस्सा 

अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे नसीर खान ने जो सलमान खान के करीबी दोस्तों मे से एक हैं, उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्टर सलमान खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा है। नसीर खान ने कहा, मुबंई के जुहू में एक रेस्तरां है, जो सी फूड के लिए बहुत फेमस है। मुझे याद है कि हम वहां डिनर कर रहे थे,उस समय वहां सलमान भी था। वैसे तो यह बात 90 के दशक के आखिर और 2000 की शुरुआत के समय का है, जब उसकी (सलमान खान) फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। जब मैंने प्यार किया वगैरह फिल्में की तो एक समय आया, जब उसके करियर में ड्रॉप आया था। वहां पर दो चार यंग लड़के लड़कियां थीं, वे आए और सलमान को देख ऑटोग्राफ लेने की बात कह रही थी, तभी किसी ने कहा ‘चल ना, फ्लॉप एक्टर का ऑटोग्राफ कहां ले रहा है, फिर वो लोग चले गए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सलमान खान की  फ्लॉप फिल्में

बालॉवुडव के सुपरस्टार सलमान खान के करियर में सूरज बडजात्या का अहम योगदान रहा है। उन्होंने ही दबंग खान को सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ दी थी, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी। लेकिन उसके बाद फिल्म कुर्बान (1991), लव (1991), सूर्यवंशी (1992), एक लड़का एक लड़की (1992), जागृति (1993), दिल तेरा आशिक (1993), अंदाज अपना अपना (1994), चांद का टुकड़ा (1994) से लेकर चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) तक कई फिल्में सलमान खान के करियर में फ्लॉप फिल्में लेकर आईं थी।  इन फिल्मों के फ्लॉप ने उनके फैंस को भी छीन लिया था,वो काफी निराश भी हो गये थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button