बॉलीवुड

साहो हुई बड़े पर्दे पर रिलीज़: बाहुबली प्रभास की एंट्री पर बज़ीं तालियां!

साहो  हुई रिलीज़, फैंस कर रहे थे बेसब्री से इंतज़ार


daa8c6dc5ee35166b062146f8c719787

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ जो की एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है वो आज बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है। ये फिल्म टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत की गयी है। “साहो” फिल्म के निर्माता हैं यूवी क्रिएशंस और इस फिल्म का डायरेक्शन सुजीत द्वारा किया गया है।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’

फिल्म साहो (Saaho) एक बड़े बजट की फिल्म है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 300 से 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही है। कई मशहूर और बड़े सितारों ने जैसे नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर ने फिल्म में काम किया है। इस फिल्म के बारे में यह बताया जा रहा है कि इस में सब कुछ मौजूद है जैसे कि दमदार एक्शन, थ्रिलर और रोमांस। दर्शक इस फिल्म में दमदार एक्शन देखेंगे जिसे एक स्पेशल सीक्वैंस ट्रेनिंग के जरिये शूट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड के कुछ एक्सपर्ट्स की मदद भी ली गई थी। इस फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है प्रभास और श्रद्धा कपूर की लव स्टोरी और रोमांस जो ऑडियंस को एंटरटेन करने में सफल साबित हो रही है। इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री काफी हॉट लग रही है। इस फिल्म के गाने जैसे ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ (baby want to tell me), साइको सैयां, एन्नी सोनी और बैड बॉय दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किये जा रहे हैं। इसका गाना ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ दर्शकों के दिलों को बहुत लुभा रहा हैं।

और पढ़ें: कहाँ हुई थी अमिताभ और रेखा की पहली मुलाकात?

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button