बॉलीवुड

Mithun chakraborty birthday: 4 महीने में टूट गई थी मिथुन की पहली शादी, योगिता से पहले इस मॉडल के दीवाने थे मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने की अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं। इनका एनर्जी से भरपूर डांस देख कर इनके फैंस ने इनका नाम 'डिस्को डांसर' रख दिया, तभी से मिथुन डिस्को डांसर के नाम से बॉलीवुड में फेमस हो गाए।

Mithun chakraborty birthday: जाने मिथुन की यादों से जुड़ी यादगार फिल्मों के बारे में

Happy Birthday Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों से कल्ट स्टार का स्टेटस हासिल किया। अभिनय के तमाम विभागों में मिथुन ने अपने रंग दिखाये और जानदार प्रदर्शन किया।

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने की अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं। इनका एनर्जी से भरपूर डांस देख कर इनके फैंस ने इनका नाम ‘डिस्को डांसर’ रख दिया, तभी से मिथुन डिस्को डांसर के नाम से बॉलीवुड में फेमस हो गाए। ये ऐसे अभिनेता रहे जो सिर्फ अपनी फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती की शादी

इनकी शादी की बात करे तो आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 2 शादियां की थी, लेकिन ये राज बहुत कम लोगों को ही पता है। इनकी पहली शादी सन 1979 में हेलेना ल्यूक के साथ हुई थी, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है। मिथुन की पहली शादी सिर्फ 4 महीने ही हुए थे, तभी दोनों अलग हो गए, या कह सकते है दोनों का तलाक हो गया था। उसके बाद मिथुन ने दूसरी शादी 1979 में ही योगिता बाली से की थी, जिनके बारे में हर कोई जानता है।

मिथुन की लव स्टोरी

मिथुन चक्रवर्ती की जब पहली शादी हुई थी। बताया जाता है कि फिल्म आओ प्यार करें, दो गुलाब, साथ-साथ जैसी फिल्मों में हेलेना ने काम किया था, इसी दौरान मिथुन और हेलेना ल्यूक की मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया। हेलेना और मिथुन ने 1979 में शादी भी कर ली लेकिन कुछ ही महीनों में कपल ने रिश्ता तोड़ लिया। हेलेना से शादी करने के बाद योगिता बाली के प्यार में दीवाने हुए थे।

Read more: SSR 3rd Death Anniversary: सुशांत के निधन को तीन साल हो गए, लेकिन आज भी छलकता है फैंस का दर्द

खबरों के अनुसार, हेलेना ल्यूक ने मिथुन चक्रवर्ती से तलाक लेने के बाद स्टारडस्ट को एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने ही मिथुन चक्रवर्ती से तलाक मांगा था।

चलिए जानते है मिथुन की 5 यादगार फिल्मों के बारे में

16 जून को मिथुन 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनकी 5 शानदार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने उनके अभिनय को नया मुकाम दिया या बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। हिंदी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लम्बे समय तक राज किया। ऐसे कलाकारों में शामिल हैं मिथुन चक्रवर्ती।

डिस्को डांसर 

मिथुन चक्रवर्ति की डिस्को डांसर सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने ‘डिस्को डांसर’ और ‘कोई यहां नाचे-नाचे’ आज भी काफी पसंद किए जाते हैं।

अग्निपथ

1990 में अमिताभ बच्चन के साथ की गई मिथुन की यह फिल्म काफी पसंद की गई थी। इसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। इसमें उन्होंने कृष्णा अय्यर की भूमिका निभाई थी। इसके लिए भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।

स्वामी विवेकानंद 1998

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने संत रामकृष्ण परमहंस की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।

जल्लाद

1995 में मिथुन के फिल्म जल्लाद आई थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। मिथुन चक्रवर्ती ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वहींउनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा व्यवसाय करती हैं। उनकी फिल्मों के गाने और एक्शन फैंस को काफी पसंद आते हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों के अलावा पॉलिटिक्स में भी अपना करियर बनाया है।

Read more: Sushant Singh Rajput: बड़े ‘दिलवाले’ थे सुशांत, इस फिल्म के लिए पांच करोड़ फीस छोड़कर लिए थे सिर्फ 21 रुपये

तराना

इसी वर्ष उनकी फिल्म तराना भी रिलीज हुई थी। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button