बॉलीवुड

Manoj Muntashir Apologized: फिल्म आदिपुरूष डायलॉग्स के लिए शर्मिंदा हुए मनोज मुंतशिर

आदिपुरुष के डायलॉग पर हो रही ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर, उन्होंने कहा फिल्म से जन भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं बिना शर्त क्षमा मांगता हूं

Manoj Muntashir Apologize: जानें फिल्म के डायलॉग पर मनोज मुंतशिर का ट्वीट

Manoj Muntashir Apologize: आदिपुरुष के डायलॉग पर हो रही ट्रोलिंग के बाद मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी आदिपुरूष फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के डायलॉग को दर्शकों ने पूरी तरह से रिजेक्ट किया है। फिल्म के डॉलाग्स की वजह से फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर भी खूब ट्रोल हुए है। मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के डायलॉग के लिए सोशल मीडिया पर सफाई दी थी। आज फिर एक बार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

मनोज मुंतशिर का बयान

लेखक मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म से भावनाएं आहत होने पर लोगों से क्षमा मांगी है। उन्होंने यहां अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने लिखा है, “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं।” इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

मनोज मुंतशिर ने आगे कहा सनातन धर्म और देश की रक्षा करने की बात कही है। इसके आगे मनोज मुंतशिर ने लिखा है, “भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”

Read more: The Night Manager: वेबसीरिज से OTT प्लेटफार्म पर छाए अनिल कपूर 

कब रिलीज हुई थी फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरूष बीती 16 जून को रिलीज की गई थी। ये फिल्म रामायण के आधार पर बनाई गई थी, इस फिल्म में प्रभास भागवान राम और कृति सेनन ने मां सीता का किरदार निभाया है। वहीं, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है।

Read more: Indian Cinema: एक रुपए के टिकट में छुपी थी पहली फिल्म की मग्नाई, 7 जुलाई 1896 के दिन जगी थी सिनेमा की यह नयी कहानी

फिल्म में डायलॉग ऐसे थे कि बाद में मेकर्स को उन्हें बदलना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने फिल्म का विरोध किया। हिंदू धर्म के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया। नेपाल में भी फिल्म का जमकर विरोध हुआ। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button