बॉलीवुड

Law Of Attraction : लॉ ऑफ अट्रैक्शन को फॉलो कर इन सितारों ने पूरे किये सपने, जानें कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का करियर जैसे कि अनुष्का शर्मा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने वही करने के सपने देखें जहां आज वो अपने करियर में खड़े हैं। आइए जानते है, इन सितारों से कैसे लॉ ऑफ अट्रेक्शन इनकी जिंदगी में किस तरह से मददगार बना है।

Law Of Attraction : जानिए ‘लॉ ऑफ अट्रैक्शन’ का रहस्य, पंकज त्रिपाठी और अनुष्का शर्मा सहित सितारों के सपनों का  सफर

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का करियर जैसे कि अनुष्का शर्मा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने वही करने के सपने देखें जहां आज वो अपने करियर में खड़े हैं। आइए जानते है, इन सितारों से कैसे लॉ ऑफ अट्रेक्शन इनकी जिंदगी में किस तरह से मददगार बना है।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का होता है असर –

जब बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के करियर और उनकी लैविश जिंदगी को देखते है तो ये अक्सर हम सोचते हैं कि काश हमें भी हमारी जिंदगी में ये मिल जाए तो कितना अच्छा होता। और ये बात सोचते ही शाह रुख खान का एक बहुत ही फेमस डायलॉग याद आ जाता है कि ‘अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है’। वैसे तो कुछ लोगों को किंग खान का ये पावरफुल डायलॉग महज एक फिल्मी डायलॉग लग सकता है, तो वहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिनका करियर सिर्फ इसी डायलॉग पर विश्वास रखकर और ‘सीक्रेट’ को फॉलो करने से ही करियर में सफलता मिली है।

Read More:- Vidya Balan: विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ रिलीज, एक्ट्रेस ने X बॉयफ्रेंड संग डेट का किया खुलासा, बोलीं- उसकी इस हरकत से मेरे दिल के हो गए थे टुकड़े-टुकड़े

क्या होता  है लॉ ऑफ अट्रैक्शन –

लॉ ऑफ अट्रैक्शन बहुत ही पावरफुल और इसका बहुत महत्व होता है। आपने भी कई बार ऐसा कहा जाता है कि इंसान जैसा सोचता है वैसा है बन जाता है। कहने का मतलब है कि जिस चीज को हम फॉलो करते रहते है,वो मिल जाता है। वैसे तो  कई बार आपने ये भी देखा होगा कि लगातार आप किसी चीज के बारे में सोच रहे हैं और वहीं आपके जीवन में घटित होती है,उसे  लॉ ऑफ अट्रैक्शन,या जिसे ‘ ‘सीक्रेट’ भी कहा जा सकता हैं। इस तरह से इस बुक के मुताबिक, आप जो भी जिंदगी में अच्छा हासिल करना चाहते हैं, उसके बारे में सोचें और लिखकर सीक्रेट रखें। हालांकि, सीक्रेट तब ही जिंदगी में वर्क करता है, जब आप दिल और दिमाग को एक ही जगह पर स्थिर कर सकारात्मक चीजों के बारे में लगातार प्रेजेंट में रहकर कल्पना करते रहते हैं। 

इस ‘लॉ ऑफ अट्रेक्शन’ की मदद से कई सुपरस्टार्स की करियर मे सफलता हासिल किया है। आपको बता दे कि बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो ‘लॉ ऑफ अट्रेक्शन’ के बारे में बात कर चुके हैं। चाहे वो दीपिका पादुकोण हो या फिर अनुष्का शर्मा या फिर रणवीर सिंह कई बड़े सितारे ऐसे हैं, जो इस सिद्धांत को उस समय से फॉलो करते आ रहे हैं, जब उन्हें कोई भी नही जानता था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रणवीर सिंह –

जानकारी के लिए आपको बता दे कि जब सिमी ग्रेवाल के फेमस शो ‘इंडिया मोस्ट डिजायरेबल’ में रणवीर सिंह आए थे, तो उन्होंने ‘लॉ ऑफ अट्रेक्शन के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि उनके पास कैसे अब बिल्कुल भी समय नहीं रहता है और उनके आसपास की चीजें बिल्कुल बदल चुकी हैं। जब सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा कि आपने अपने सपने कहीं लिखे थे। इसके जवाब रणवीर सिंह ने कहा कि एक दिन मैं बहुत बड़ा स्टार बनूंगा,ये लिखा था।

ranveer singh height

बिपाशा बसु –

इस लिस्ट में एक नाम बिपाशा बसु का भी शामिल है, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की है। आपको बता दे कि बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में खुद ये खुलासा किया था कि जब उन्होंने सीक्रेट बुक के बारे में पढ़ा, तो उन्हें ये एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी लाइफ में हर चीज उस बुक की अकॉर्डिंग ही की है। बस एक-दो चीजों में मैंने सीक्रेट अप्लाई नहीं किया, क्योंकि मैं भूल जाती थी। पर जब से मैंने उसे फॉलो करना शुरू किया है, मैं बहुत ज्यादा खुश रहने लगी हूं। मुझे लगता है,सभी लोगों को ये फॉलो करनी चाहिए।

Bipasha Basu

फ्रेडा पिंटो –

ये तो आप जानते ही होगें कि स्लमडॉग मिलिनियन में अपनी पावरफुल भूमिका से सबका दिल जीतने वालीं फ्रेडा पिंटो ने बताया कि वह कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गयी हैं, जो भी उन्होंने सीखा है सिर्फ फिल्में देखकर ही सीखा है। इतना ही नहीं इस बारे में उनकी बहन ने ये भी बताया कि कैसे फ्रेडा मिरर के सामने खड़ी होकर अपनी ऑस्कर की स्पीच तैयार करती थीं और उनका ये सपना एक दिन सच हो गया।

412766487

अनुष्का शर्मा –

अनुष्का शर्मा ने सिमी ग्रेवाल के शो में ही बताया था कि जब वह यशराज स्टूडियो से लौट रही थीं, तो उन्हें आदित्य ने सलेक्शन की न्यूज़ दी थी, जिसके बाद वो खुशी के कारण काफी रोईं भी थी। उन्होंने आगे अपनी मां को फोन करके जब फिल्म में सलेक्शन के बारे में खबर दी, तो उनकी मां ने बताया कि वह उनके लिए विश लिख के रखती थीं और टर्टल बॉक्स बंद कर देती थीं और जब विश पूरी हो जाए, तो उसे निकाल लो। इस बारे में अनुष्का ने बताया कि जब वह आई तो उन्होंने मुझे लिखी विश दिखाई, जिस पर उनकी मां ने लिखा था, “मेरी बेटी यशराज की फिल्म की हीरोइन बने”। अनुष्का ने ये भी बताया कि उनकी मां ये काफी समय से लिख रही थीं। अनुष्का ने ये भी बताया कि जब वह फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थीं, तो उस समय पर वह सीक्रेट बुक पढ़ा करती थीं। उसमें लिखा था कि आप जो लगातार सोचते हो, वो आपके जीवन में होता है”।

अक्षय कुमार –

जहां कई सितारों ने अपने सफल करियर के लिए लॉ ऑफ अट्रेक्शन का सीक्रेट फॉलो किया, तो वहीं अक्षय कुमार ने भी इसे फॉलो किया था। उन्होंने बताया कि करियर के शुरूआती दौर में 24 साल पहले उन्होंने जिस जुहू के बंगले की दीवार पर अपना पोर्टफोलियो शूट किया था। तब ये घर लेने का सोच लेने का सोचा था और आज वह उसी बंगले में रहते है।

akshay kumar 9

पंकज त्रिपाठी –

पंकज त्रिपाठी ने भी अपने एक इंटरव्यू में ‘लॉ ऑफ अट्रेक्शन’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि अक्सर लोग मुझसे ये पूछ्ते हैं कि मैं मैथड एक्टिंग कैसे कर लेता हूं, तो मैं उन्हें जवाब में कहता हूं कि ये महज कल्पना की शक्ति है और आज की पीढ़ी में सिर्फ कल्पना का अभाव है। हम अपनी कल्पना शक्ति को दौड़ाते थे, मुझे लगता है कि आज के समय में इमेजिनेशन की स्कूल में एक क्लास जरूर होनी चाहिए।

6623f6325c4ed pankaj tripathi 200657579

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button