बॉलीवुड

Kalki Koechlin : अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि केकलां को था किस बात का अफसोस जानें उनसे जुड़ी कई खास बातें

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि केकलां को था किस बात का अफसोस जानें उनसे जुड़ी कई खास बातें बताई।

Kalki Koechlin: अनुराग कश्यप के साथ शादी सिर्फ दो साल ही टिक पाई,क्या थी तलाक की वजह

कल्कि केकलां – बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनकी परवरिश ज्यादा विदेशी माहौल में हुई और उन्हें हिंदी पर भी उतनी पकड़ ना हो फिर भी अपने हुनर से सबको प्रभावित किया।  कल्कि केकलां ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से की थी. इस फिल्म में वो अभय देओल के साथ नजर आईं थी। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और निर्देशक अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी कल्की केकलां आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अनुराग कश्यप के साथ कल्की केकलां काफी समय तक साथ रहीं। इस दौरान उनकी शादी और फिर तलाक की खबर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

कल्कि और अनुराग का प्यार –

कल्कि के साथ अनुराग की शादी के चर्चों ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। देव डी फिल्म की रिलीज के वक्त से अनुराग और कल्कि एक साथ वक्त बिताया करते थे। 6 महीने के शूट के दौरान अनुराग उन्हें डेट पर ले जाते थे। इसके बाद अनुराग को इस बीच उनसे बहुत प्यार हो गया था। कल्कि को भी उनके साथ रहना अच्छा लगता था पर खुले विचारों की न होने के कारण कल्कि कुछ भी नहीं कह पाती थी। कल्कि थियेटर के साथ जुड़ी हुई थी। अनुराग कश्यप कल्कि के हर प्ले में उनको देखने आते थे। धीरे-धीरे कल्कि का लगाव भी अनुराग की तरफ बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ गए। इसके बाद दो साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी कर ली।

Read more: Salaar teaser out: फिल्म सालार का टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त अंदाज में नजर आए प्रभास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalki Koechlin (@koechlinkalki)

कल्कि का फिल्मी करियर-

कल्कि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से की थी. इस फिल्म में वो अभय देओल के साथ नजर आईं थी. ये फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय की ‘देवदास’ की मॉडर्न एडेप्टेशन थी. इस फिल्म में कल्कि बहुत पहचान दिलाई उसके बाद उन्हें कई सारी फिल्में मिलीं. उन्होंने ‘द फिल्म इमोशनल अत्याचार’, ‘द गर्ल इन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘द डेथ इन अ गंज’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Read more: Neerja Ek Nayi Pehchaan: टीवी पर जल्द आने वाला है एक सोशल ड्रामा शो नीरजा… एक नहीं पहचान

तलाक की वजह –

कल्कि के अनुसार अनुराग को कोई भी प्रभावित कर सकता है। वो दूसरों की बात ज्यादा सुनते हैं। दूसरों के कुछ भी कहने से वो तुरंत अपना फैसला बदल लेते थे जो कि कभी-कभी गलत साबित होता था।अनुराग को जल्दी गुस्सा आ जाता है। कल्कि नें बताया कि दोनों के अलग होने के पीछे भी अनुराग का गुस्सा ही  है। वो ऐसे व्यक्ति हैं जो सारा दिन अपने काम में लगे रहते हैं और इस वजह से ही दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं थीं।अनुराग को किसी भी बात पर ज्यादा देर तक बहस करना पसंद नहीं था और कल्कि की बॉलीवुड से जुड़ी कई बातों पर अनुराग से जबरदस्त बहस हो जाती थी। कल्कि का कहना है कि दोनों को एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लेने में काफी वक्त लगा। वो एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे लेकिन ये आसान नहीं था, पर काम पर ध्यान देना बेहद जरूरी था। इसके लिए एक बड़े-फैसले की जरूरत थी।अनुराग कश्यप के साथ शादी सिर्फ दो साल तक ही चल  पाई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button