बॉलीवुड

Amitabh Bachchan Birthday: हैप्पी बर्थडे शहंशाह, इस दिन मनाएंगे अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2023 को 81वां जन्मदिन मनाएगें। फिल्म इंडस्ट्री में इतने वर्षों से डटे रहने वाले अमिताभ बच्चन सफलता के उस शिखर पर बरकरार हैं जहां पर आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है।

Amitabh Bachchan Birthday: जानिए अमिताभ बच्चन की पढ़ाई, शादी, फिल्मी करियर और नेटवर्थ के बारे में


Amitabh Bachchan Birthday: हिंदी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का रुतबा आज तक कायम है। पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में कई अभिनेता-अभिनेत्री आए, जिन्हें नाम मिला, पैसा मिला, फेम मिला, लेकिन फिर भी बिग बी के स्टारडम के बराबर आज तक कोई न पहुंच सका। 7 नवंबर, 1969 में बॉलीवुड में पहला कदम रखने के बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसी फिल्म से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते बिग बी ने आज तक 100 से अधिक फिल्में कर डालीं। इतने वर्षों के सफर में उनके स्टारडम में कोई फर्क नहीं आया। हालांकि, उनकी जिंदगी में उतार चढ़ाव कई आए, लेकिन उसकी आंच कभी सक्सेस पर नहीं पड़ी।

पृष्ठभूमि

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया।

Read More: Vinod Khanna Birthday: जानिए विनोद खन्ना के जीवन से जुड़े खास किस्सें, क्यों करियर के पीक पर बने थे सन्यासी?

पढ़ाई

अमिताभ बच्चन शेरवुड कॉलेज, नैनीताल के छात्र रहे हैं। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से की थी। पढ़ाई में भी वे काफी अव्‍वल थे और कक्षा के अच्छे छात्रों में उनकी गिनती होती थी। कहीं ना कहीं ये गुण उनके पिताजी से ही आए थे क्योंकि वे भी जाने माने कवि रहे थे।

शादी

अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। अभिषेक बच्चन उनके पुत्र हैं और श्वेता नंदा उनकी पुत्री हैं।

करियर

अमिताभ बच्चन की शुरुआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म ‘भुवन शोम’ से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी तो लगाई ही, इसके साथ ही साथ वे हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया।

अमिताभ बच्चन नेटवर्थ

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन 3500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। कमाई का जरिया फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति, इवेंट्स वगैरह हैं।

प्रसिद्ध फिल्में

सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।

पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है

Read More:Amitabh Bachchan In Siddhivinayak Temple: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन, बारिश में मंदिर के बाहर बिना चप्पलों के आए नजर

टेक्नोलॉजी के दौर में भी सबसे एक्टिव बच्चन

आज का दौर सोशल मीडिया का है। खबरें पल पल में इंटरनेट पर अपलोड होती रहती हैं। ऐसे में हमारे बिग बी कहां पीछे रहने वाले हैं। वे भी फेसबुक, ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करते हैं और यही कारण है कि दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है। वे अपने प्रंशसकों को कभी नहीं निराश करते हैं और पल पल की घटनाओं को वे इन माध्यमों के जरिए शेयर करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button