बॉलीवुड

Jeetendra Birthday : हीरोइन का बॉडी डबल बनकर जितेंद्र ने किया था डेब्यू, सदाबहार जितेंद्र की दिलचस्प है कहानी

80 के दशक में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र Jeetendra का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखते ही बनता था। आज वो अपना 82वां जन्मदिन मना रहे है। सदाबहार अभिनेता के 82वें जन्मदिन के मौके पर यहां देखिए कुछ सबसे फेमस फिल्में

Jeetendra Birthday : बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र ने लगायी हिट फिल्मों की झड़ी, आज है करोड़ों रुपए के मालिक

80 के दशक में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र Jeetendra का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखते ही बनता था। आज वो अपना 82वां जन्मदिन मना रहे है। सदाबहार अभिनेता के 82वें जन्मदिन के मौके पर यहां देखिए कुछ सबसे फेमस फिल्में

We’re now on WhatsApp. Click to join

सुपरस्टार जितेंद्र का जन्मदिन –

हिंदी फिल्मों के सदाबहार हीरो जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में एक जौहरी परिवार में हुआ था। वैसे इस अभिनेता जितेंद्र का असली नाम पहले रवि कपूर के नाम से जाना जाता था। इस अभिनेता जितेंद्र के पिता आर्टिफिशियल ज्वेलरी के बिजनेस में था, जो फिल्म इंडस्ट्री को गहने सप्लाई का काम करते थे और इस तरह जितेंद्र का सिनेमा की दुनिया से परिचय हुआ था। जितेन्द्र ने अपने करियर में  लगभग 200 हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। और छह दशक के करियर में जीतेंद्र के खाते में 121 हिट फिल्में भी दी हैं। 

Actor Jitendra

सुपरस्टार जितेंद्र की करियर की शुरुआत –

एक बार, वी शांताराम को गहने देने गए जितेंद्र पर इस दिग्गज फिल्म डायरेक्टर की नजर पड़ी। फिर उन्हें 1959 की फिल्म ‘नवरंग’ में संध्या के बॉडी डबल के रूप में लिया गया। इसके बाद जितेंद्र को अपना पहला बड़ा ब्रेक 1964 में वी शांताराम की ‘गीत गया पत्थरों ने’ से मिला था। हालांकि, यह 1967 की फिल्म ‘फर्ज’ थी जिसने उन्हें पॉपुलैरिटी के आसमान पर पहुंचा दिया। तब से अभिनेता के लिए पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘फर्ज’ के ‘मस्त बहारों का मैं आशिक’ गाने के लिए उन्होंने एक रिटेल स्टोर से जो टी-शर्ट और सफेद जूते उठाए थे, वही उनका ट्रेडमार्क बन गया। और इस तरह से 30 साल से अधिक के अपने करियर के दौरान, जितेंद्र के सिग्नेचर डांस स्टेप्स ने उन्हें ‘बॉलीवुड के जंपिंग जैक’ की उपाधि मिली थी। आइए जानते है उनमें से कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में  –

jitendra

Read More:- EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

फिल्म मेरे हुजूर 1968 –

सुपरस्टार राज कुमार और माला सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों वाली फिल्म में जितेंद्र ने अपने अभिनय से लोगों को भावुक कर दिया था। फिल्म का आखिरी सीन ये साबित करने के लिए काफी है कि क्यों इतने दशकों से रवि कपूर यानी जितेंद्र लोगों दिलों पर राज कर रहे हैं।

परिचय 1972 –

जितेंद्र ने साल 1972 में फिल्म ‘परिचय’ से अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ी। फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी थीं, जो रमा के रोल किया था। इस फिल्म की कहानी रवि यानी जितेंद्र के पांच बिगड़ैल बच्चों को पढ़ाने के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जिन्होंने पिछले सभी शिक्षकों को भगा देते है। इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा और इसे क्रिटिक्स की भी सराहना मिली थी।

तोहफा 1984 –

यह फिल्म ‘तोहफा’ जितेंद्र और श्रीदेवी की हिट जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर ले आई। 1984 की क्लासिक के कुछ गाने जो आजतक हिट है, जिसमें तोहफा तोहफा तोहफा और ‘एक आंख मारू तो’ सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है।

‘हैसियत’ 1984 –

इस फिल्म में जितेंद्र एक यूनियन लीडर की भूमिका निभाते हैं, जिसकी शादी भी उसकी बॉस से होती है। जब प्रबंधन और श्रमिकों के बीच संघर्ष होता है, तो जितेंद्र ‘राम’ को यह तय करना होता है कि उसका कर्तव्य अपनी पत्नी के प्रति है या अपनी यूनियन और श्रमिकों के प्रति। इस फिल्म में जितेंद्र की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

 

मेरे साथी 1985 –

इस फिल्म में जितेंद्र ने एक खूंखार गैंगस्टर रंगा की भूमिका निभाई, जिसे रागिनी जया प्रदा अपने प्यार से पूरी तरह से बदल देती है। ये फिल्म भी काफी चर्चा में रही थी।

आदमी खिलौना है 1993 –

‘आदमी खिलौना है’ में जितेंद्र ने रीना रॉय साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्रि भी थे। 1993 की रिलीज का निर्देशन जे ओम प्रकाश ने किया था।

जितेंद्र के पास कितनी है सपंती –

आज के समय में जितेंद्र के पास 200 मिलियन डॉलर यानी 1500 करोड़ की कुल संपत्ति हैं। भले ही इस समय जितेंद्र ने फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन इसके बावजूद भी वह हर साल करीब 200 करोड़ रुपए तक की कमाई होती हैं। आपको बता दें कि जितेंद्र एक्टर होने के साथ साथ एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं। जितेंद्र की बालाजी टेलिफिल्म्स, ऑल्ट एंटरटेनमेंट और बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे कई फेमस प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन हैं और इनकी ज्यादातर कमाई प्रोडक्शन हाउस से ही होती है। जानकारी के लिए बता दें कि एकता कपूर के सभी शोज पर जितेंद्र ही पैसा लगाते हैं, जिसकी वजह से एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं।

जितेंद्र की पर्सनल लाइफ –

जितेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शोभा कपूर उनसे 14 साल की उम्र से प्यार करती थीं। शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं, जिसकी वजह से दोनों मुश्किल से मिल पाते थे। लेकिन साल 31 अक्टूबर 1974 को जितेंद्र और शोभा कपूर ने चोरी-चुपके शादी कर ली। जितेंद्र से शादी करने के लिए शोभा कपूर ने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। आज दोनों साथ में है। सुपरस्टार जितेंद्र के दो बच्चे है। बेटा तुषार कपूर जो एक एक एक्टर है। और बेटी एकता कपूर है जिसे आज को समय में कौन नहीं जानता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button