भारत

Hindi News Today: किडनी रैकेट का खुलासा, मरीजों का जयपुर में करवाते थे ट्रांसप्लांटेशन, Lucknow Airport से भागे 30 तस्कर, कस्टम की पूरी टीम निलंबित, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें

Hindi News Today: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से किडनी ट्रांसप्लांट के खुलासे के बाद मेडिकल इंड्रस्ट्री में हड़कंप है। गुरुग्राम सिटी का नाम लेकर बांग्लादेश के मरीजों को जाल में फंसाया जाता था। उन्हें सेक्टर-39 के आलीशान गेस्ट हाउस में ठहराकर सारी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं थीं।

Hindi News Today: सिंगापुर में बच्चों को सिखाई जाए तमिल भाषा, उज्जैन में एकादशी पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से किडनी ट्रांसप्लांट के खुलासे के बाद मेडिकल इंड्रस्ट्री में हड़कंप है। गुरुग्राम सिटी का नाम लेकर बांग्लादेश के मरीजों को जाल में फंसाया जाता था। उन्हें सेक्टर-39 के आलीशान गेस्ट हाउस में ठहराकर सारी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं थीं। मरीज को पहले गुरुग्राम के नामी अस्पताल का हवाला देकर बरगलाया जाता था। बाद में उसी अस्पताल की जयपुर ब्रांच में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कराया जाता था। किडनी डोनर शमीम ने बताया कि वह बांग्लादेश में मोबाइल की दुकान चलाता है। फेसबुक पर किडनी प्रत्यारोपण का विज्ञापन देखकर उसने रांची निवासी मोहम्मद मुर्तजा अंसारी नामक एजेंट से संपर्क किया था। बांग्लादेश के रहने वाले मेहंदी मजूमदार ने बताया कि उनके कई जानकार मो. मुर्तजा अंसारी के माध्यम से हिन्दुस्तान में किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि 10 से 20 लाख रुपये के बीच में ट्रांसप्लांट कराने वालों से लिया जाता था।

दलाल के माध्यम से ही किडनी देने वालों का चयन किया जाता था। जिन्हें मामूली रकम देकर तैयार किया जाता था। उनका ब्लड ग्रुप व अन्य जांच होने के बाद ही मेडिकल वीजा के माध्यम से हिन्दुस्तान लाया जाता था। डीसीपी ईस्ट डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम को जयपुर के लिए फोर्टिस अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिन लोगों ने अपनी किडनी बेची है, उसमें सभी युवा हैं। इनकी उम्र 24 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। किडनी देने के बदले उन्हें सिर्फ दो लाख रुपये ही दिए गए हैं। जबकि किडनी ट्रांसप्लांट कराने वालों की उम्र 66 वर्ष तक है। जिन लोगों ने किडनी डोनेट किया है, उनका आपस में खून का रिश्ता नहीं है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर ही है। किडनी प्रत्यारोपित कराने वालों से यह गैंग 10 से 20 लाख रुपये वसूलता था।

Lucknow Airport से भागे 30 तस्कर, कस्टम की पूरी टीम निलंबित

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 तस्करों के भाग निकलने और दो दिन में 62 तस्करों के पहुंचने के मामले में कस्टम की पूरी टीम को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। उधर, कस्टम की थ्योरी पर जहां कई सवाल उठने लगे हैं, सीआइएसएफ की सतर्कता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है। सरोजनीनगर पुलिस ने एयरपोर्ट प्रशासन को करीब डेढ़ किमी. के परिसर का सीसी फुटेज उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। हालांकि पुलिस को अभी तक सीसी फुटेज नहीं सौंपी गई है। पुलिस की टीम देर रात तस्करों को पकड़ने के लिए रामपुर रवाना होगी। कस्टम के सहायक आयुक्त एके सिंह सहित आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को बुधवार को एयरपोर्ट से हटाकर मुख्यालय संबद्ध किया गया था। उनकी जगह दूसरी टीम तैनात कर दी गई है।

Read More:- Aam Aadmi Party: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ईडी की रडार पर, AAP के अन्य नेताओं की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

गुरुवार को कस्टम के हटाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को डीआरआइ की सूचना पर कस्टम ने एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे शारजाह से आए इंडिगो के विमान 6ई-1424 से 36 तस्करों को रोका था। इन तस्करों को 35 घंटे तक कस्टम ने एयरपोर्ट पर ही अपने पास रखा। कस्टम ने उनसे करीब 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट तो बरामद की, लेकिन पेस्ट बनाकर शरीर में छिपाकर लाया गया सोना बरामद नहीं हो सका। इस दौरान 30 तस्कर साथी मो. कासिफ की तबीयत खराब होने की आड़ में एयरपोर्ट से भाग गए थे। हालांकि तस्करों ने मो. कासिफ को एयरपोर्ट के आगमन गेट के बाहर ही छोड़ दिया था। भागे हुए तस्कर रामपुर के टांडा के हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे दम्माम से आए विमान से भी 26 तस्कर पहुंच गए और उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद हुई।

Assam के सिलचर में 210 करोड़ कीमत की 21 किलो हेरोइन जब्त

मिजोरम से असम में प्रवेश करने वाले एक वाहन से 210 करोड़ रुपये कीमत की 20 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है। एक गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस ने कछार जिले में शहिदपुर के पास वाहन को रोका। असम पुलिस की इस कार्रवाई की मुख्यमंत्री हिंत बिस्वा सरमा ने सराहना की है। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “210 करोड़ रुपये। असम में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी। ड्रग्स मुक्त असम (ड्रग्स फ्री असम) की ओर यह एक बड़ा कदम है। एसटीएफ असम और कछार पुलिस की एक संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलो हेरोइन बरामद किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शाबाश असम पुलिस।” अधिकारियों ने बताया कि वाहन चलाने वाले व्यक्ति की पहचान लालडिनोवा के तौर पर की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपनी यात्रा की शुरुआत आइजोल से की थी और ड्रग्स को ब्रेड एवं बिस्किट के कंटेनर में रख कर ले जा रहा था।

सिंगापुर में बच्चों को जरूर सिखाई जानी चाहिए तमिल भाषा- मंत्री इंद्राणी राजा

सिंगापुर की भारतीय मूल की मंत्री ने कहा है कि सिंगापुर में बच्चों को तमिल भाषा की अहमियत बताई जानी चाहिए ताकि वह अपनी मातृ भाषा के तौर पर तमिल भाषा को चुन सकें। सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय की मंत्री इंद्राणी राजा ने ये बात कही। सिंगापुर की शिक्षा व्यवस्था में ऐसा प्रावधान है, जिसमें मातृ भाषा का दूसरी भाषा के रूप में चुनाव किया जा सकता है। जिनमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, मलय के साथ ही चाइनीज भी शामिल हैं। एक कार्यक्रम में इंद्राणी राजा ने कहा कि ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे बच्चे तमिल भाषा सीखें। तमिल भाषा सभी तमिल लोगों को जोड़ने के लिए पासपोर्ट की तरह काम करेगी।’ राजा ने कहा कि ‘भाषा को जीवंत तौर पर सीखना चाहिए। ये सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। फिर चाहे ये टीवी के माध्यम से हो, सोशल मीडिया के माध्यम से या फिर प्रिंट माध्यम से। जितना युवा इस भाषा को सुनेंगे, बोलेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे, उतना ही हम इस भाषा को जीवित रख सकेंगे।’

We’re now on WhatsApp. Click to join

संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की

लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर लगातार राजनीति जारी है। इस बीच, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं, न कि शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की हैं। संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महाविकास अघाड़ी की हैं और विशेष रूप से शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की नहीं हैं। उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के पास एमवीए की सभी सीटें जीतने का स्पष्ट दृष्टिकोण है। सांगली सीट पर शिवसेना के होने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं। अमरावती और कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया। सांगली में कांग्रेस के कुछ लोग गुस्से में हैं तो उन्हें समझाना शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी है। हम सांगली की सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।’

उज्जैन में एकादशी पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार, मस्तक पर लगाया गया सूर्य, चंद्र और त्रिपुंड

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से कर पूजन अर्चन किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष व पुष्पों की माला धारण करवाई गई। आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि एकादशी की भस्मआरती में बाबा महाकाल का एक अलग ही स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिसमें बाबा महाकाल के मस्तक पर सूर्य, चंद्र ओर त्रिपुंड लगाकर उन्हें श्रृंगारित किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई और भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button