Jawan Advance Booking :जवान एडवांस बुकिंग स्टार्ट इन इंडिया, जानें USA में अब तक ‘जवान की कितनी टिकट बिकी
अमेरिका सहित कई देशों में शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। 'जवान' की अब तक 7995 के करीब टिकट सोल्ड हो चुकी है
Jawan Advance Booking : ‘जवान’ की USA के बाद अब यहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग,बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाएंगे शाह रुख
अमेरिका सहित कई देशों में शाहरुख खान की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ‘जवान’ की अब तक 7995 के करीब टिकट सोल्ड हो चुकी है, 365 लोकेशन पर, 1604 के करीब शोज 15 दिन पहले ही बुक हो चुके हैं।
बस 3 महीने…..उसके बाद मिलते हैं 'जवान ' से…🔥🔥🔥🔥 2 जून 2023
जवान है जवान तू….masssssss
पठान से ज्यादा बवाल मूवी 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/PTnMFMUqpn— ikram Anees🕊🌶 (@Ek_Ram786) March 2, 2023
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग –
शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर फैंस में बेसब्री काफी बनी हुई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के डिफरेंट शेड्स ऑडियंस को देखने को मिलेंगे। फिल्म का ट्रेलर अभी आना बाकी है लेकिन यूएसए सहित कई देशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। USA में शाहरुख खान की जवान ने पठान तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहली बार उनके साथ नयनतारा की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के फैंस का रिव्यू –
‘जवान’ के प्रीव्यू के बाद, फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। इतना ही नहीं किंग खान ने बाहर देशों में ‘जवान’ की रिलीज से काफी समय पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। यूएसए के अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग दुबई में भी शुरू हो चुकी है। एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुबई में किस सिनेमा हॉल में लगेगी, शाह रुख खान ने ये जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की।
Message from #ShahRukhKhan to Dubai Fans. Book Your Tickets as @iamsrk is ready with his Monster #Jawan!!pic.twitter.com/W4sN29gfcm
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) August 21, 2023
“जवान” फिल्म की कहानी –
“जवान” शाहरुख खान की एक आने वाली फिल्म है जो 7 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। शाहरुख खान, नयनतारा और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी है जो अन्यायपूर्ण आरोपों का सामना कर रहा है। एटली द्वारा निर्देशित, यह समाज में व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाती है। उच्च उम्मीदों और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com