बॉलीवुड

Hum Aapke Hain Koun: 30 साल बाद आज फिर रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की पारिवारिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’

Hum Aapke Hain Koun एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा सलमान खान और माधुरी दीक्षित का रोमांस, ‘हम आपके हैं कौन’ की यादें फिर होंगी ताज़ा

Hum Aapke Hain Koun राजश्री प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हम आपके हैं कौन’ को री-रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ अपनी 30वीं वर्षगांठ मना रही है। इस फिल्म ने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। दोस्ती, परिवार और प्यार को बखूबी दर्शाती यह फैमिली ड्रामा फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में राजश्री प्रोडक्शंस के तहत बनी थी। यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज़ हुई और अब फिल्म को 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हम आपके हैं कौन’ को री-रिलीज़ करने की अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म आज, यानि 9 अगस्त से कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो चुकी है।

Hum Aapke Hain Koun

क्यों खास है ‘हम आपके हैं कौन’

सूरज बड़जात्या की यह 90 के दशक में बनी क्लासिक फैमिली ड्रामा एक कंप्लीट पैकेज है जो परिवार, दोस्ती और मोहब्बत को बखूबी दर्शाती है। फिल्म की कहानी के अलावा इसके किरदार भी सुपरहिट हैं; प्रेम और निशा की जोड़ी तो आज भी पसंद की जाती है। फिल्म के गाने और डायलॉग उतने ही ताज़ा लगते हैं जितने 30 साल पहले थे। परिवार का एक साथ मिल-जुलकर रहना, छोटे-बड़े का सम्मान और भारतीय संस्कृति ही इस फिल्म को हिट बनाते हैं। फिल्म की खासियत की बात करें तो सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, आलोक नाथ, रेणुका शहाणे, और मोहनीश बहल जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय ने फिल्म को खास बनाया है।

Read more: Imran Khan Aamir Khan: …तो इस वजह से किसी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते आमिर खान, भांजे इमरान खान ने किया था खुलासा

फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

हम आपके हैं कौन के बजट और फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो यह फिल्म 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी , Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का कलेक्शन किया और भारत में फिल्म ने 117 करोड़ रुपये की कमाई कर धमाल मचाया. वहीं फिल्म की शूटिंग की बात करें तो फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई, लेकिन इसके गानों की शूटिंग मुंबई के बाहर की गई थी। फिल्म के दो प्रसिद्ध गाने “धिकताना” और “मौसम का जादू” तमिल नाडू में फिल्माए गए थे। इन गानों की खूबसूरत लोकेशन्स और प्राकृतिक दृश्यों ने उन्हें विशेष रूप से आकर्षक बना दिया ।

कहां रिलीज होगी ‘हम आपके हैं कौन’

5 अगस्त, 2024 को इस फिल्म को 30 साल पूरे हुए। इस खास अवसर पर फिल्म में माधुरी दीक्षित के पिता का रोल निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म के सेट के खास पलों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया और राजश्री प्रोडक्शंस ने भी सभी कलाकारों की यादें साझा करते हुए एक खास ऐलान किया। प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया है, ‘हम आपके हैं कौन के साथ प्यार, दोस्ती और परिवार के जादू को फिर से महसूस करें, क्योंकि यह फिल्म 9 अगस्त से चुनिंदा  सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का मकसद है कि पुराने दर्शक फिल्म से जुड़ी यादों को एक बार फिर से ताजा करें और नई पीढ़ी को इस पारिवारिक फिल्म के जरिए परिवार और प्यार का असली महत्व पता चले। इस फिल्म का दर्शक एक बार फिर परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button