बॉलीवुड

Happy Birthday Sunny Deol: इस दिन मनाएगें सनी देओल आपना 66वां जन्मदिन, जानिए उनके कुछ खास किस्सें

सनी देओल लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं जिन्हें 90 के दौर में एक्शन करते देख ऑडियंस पागल हो जाती थी। सनी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 4 दशकों से एक्टिव हैं। अपने काम की बदौलत सनी देओल ने करोड़ों रुपये की रियासत खड़ी कर ली है।

Happy Birthday Sunny Deol: 90 का दशक सनी देओल के करियर का गोल्डन दौर था, हो रही थी सभी फिल्में हिट


Happy Birthday Sunny Deol: बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर फेमस होने वाले सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। सनी के पिता धर्मेंद्र 70 के दशक के सुपरस्टार थे और उन्होंने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया। सनी ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। रोमांटिक फिल्म से करियर शुरू करने वाले सनी की इमेज एक्शन और एक गुस्सैल हीरो की बन गई। सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर होती है। एक्टिंग के बाद सनी देओल राजनीति में भी आ चुके हैं। वो गुरदासपुर से सांसद हैं।

सनी देओल का जीवन

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को अभिनेता धर्मेन्द्र के घर में हुआ था। इनकी माँ का नाम प्रकाश कौर हैं। इनकी सौतेली माँ हेमा-मालिनी भी हिंदी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं, फ़िलहाल वह भाजपा की नेता हैं। इनके एक भाई, बॉबी देओल जो कि एक फिल्म अभिनेता हैं। दो बहनें और दो सौतेली बहनें हैं। इनकी सगी बहनें अजिता और विजयता कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं। इनकी सौतेली बहनें ईशा देओल और आहना देओल हैं। इनके एक चचेरे भाई हैं-अभय देओल जो कि हिंदी फिल्मों के सफल अभिनेता हैं।

‘बेताब’ से डेब्यू तो ग्रैंड मिला लेकिन

धर्मेंद्र ने अपने बेटे को ग्रैंड डेब्यू तो दिला दिया था, लेकिन आगे उनका सफर इतना आसान नहीं होने वाला था. ‘बेताब’ के बाद सनी देओल ने लगातार कई फिल्में कीं। सनी (1984), मंज़िल मंज़िल (1984), सोहनी महिवाल (1984), अर्जुन (1985), ज़बरदस्त (1985), सल्तनत (1986), यतीम (1988), त्रिदेव (1989), और क्रोध (1990) जैसी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। ये वो फिल्में रहीं जिसे लोगों ने देखा और भूल गए।

90 का दशक सनी देओल के करियर का गोल्डन दौर था

90 का दशक सनी देओल के करियर का गोल्डन दौर कहा जा सकता है। इन 10 सालों में उन्होंने कई यादगार फिल्में दी। जब सनी देओल सिनेमा की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके थे तो उस वक्त आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे हीरो फिल्मी दुनिया में दस्तक ही दे रहे थे। आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से 1988 में डेब्यू किया। इस वक्त तक सनी देओल करीब 10 फिल्में कर चुके थे। फिर साल 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के साथ सलमान खान आए और ‘दीवाना’ फिल्म के साथ शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्मों में एंट्री ली।

इंग्लैंड जाकर की थी एक्टिंग की पढ़ाई

सुपरस्टार के घर जन्में सनी बचपन से ही बहुत शर्मीले थे। वो ज्यादा किसी से बात-चीत नहीं करते थे। हालांकि वो अपने पापा धर्मेंद्र की तरह ही एक सफल एक्टर बनना चाहते थे। इस वजह से धर्मेंद्र ने सनी को एक्टिंग की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड भेज दिया। उन्होंने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद धर्मेंद्र ने सनी को फोन करके वापस बुला लिया। वजह थी 1983 में रिलीज हुई फिल्म बेताब। इस फिल्म से ही सनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सनी की एक्टिंग को खूब सराहना मिलीं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया।

पुरुस्कार

सनी देओल एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं। वह घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल के अब तक के फ़िल्मी करियर में दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं। हाल ही में सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है वह बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

कितनी फिस लेते हैं

सनी देओल फिलहाल एक फिल्म का 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। सनी देओल करीब 350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसमें सनी की पत्नी पूजा की कमाई भी शामिल है। सनी की कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं हैं। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘विजेता फिल्म्स’ है।

Read More:Sunny Deol Bungalow Auction: जुहू स्थित सनी देओल के बंगले की नहीं होगी नीलामी, 24 घंटे के अंदर बैंक ने वापस लिया नोटिस

सनी देओल की प्रॉपर्टी

सनी देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी की पैतृक संपत्ति भी है। साथ ही यूके में भी उनका शानदार घर है। अपने यूके वाले घर में सनी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर चुके हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button