Gadar 2 : सनी देओल पर भड़के लोग, गुरदासपुर में जम कर हुआ विरोध
गुरदासपुर में सनी देओल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ लोगों ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के पोस्टर जलाए और लोगों से इस फिल्म का बायकॉट करने की अपील की।
Gadar 2 : सनी देओल के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, फिल्म के पोस्टर भी जलाए
सनी देओल बीते दिनों अपनी फिल्म के लिए अमृतसर में श्री दरबार साहिब गए थे। जिसके बाद वे अटारी बॉर्डर गए फिल्म का प्रमोशन करने। जबकि गुरदासपुर वहाँ से काफी नजदीक था, फिर भी सनी अपनी क्षेत्र की जनता के लिए समय नहीं निकाल पाए जिस बात से गुस्सा होकर वहाँ के लोगों ने सनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
Gadar 2 : अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को प्रमोट करने में बिज़ी चल रहे हैं। कुछ रोज़ पहले सनी देओल अमृतसर में श्री दरबार साहिब गए थे। इसके अलावा वो अटारी बॉर्डर पर भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए थे। हालांकि गुरदासपुर के इतने करीब जाकर भी वो वहां नहीं पहुंचे, जिससे गुरदासपुर के लोग अपने सांसद से नाराज़ हो गए।
सनी देओल के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को गुरदासपुर में सनी देओल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ लोगों ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के पोस्टर जलाए और लोगों से इस फिल्म का बायकॉट करने की अपील की। सनी देओल का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि सांसद सनी देओल के लिए राजनीति एक ऐसा मंच हो सकता था जिसके ज़रिए वो खुद को एक सच्चा हीरो साबित कर सकते थे।
गदर नहीं ग़द्दार…. #BycottSunnyDeol #punjab #Gurdaspur#Gadar2 pic.twitter.com/gDDofH5Xs8
— sardarni Navneet kaur (@gnvneet) August 7, 2023
सनी देओल पर भड़के लोग
अमरजोत सिंह ने कहा कि ये सनी देओल की नाकामी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सनी देओल पर यकीन किया और उन्होंने लोगों को धोखे में रखा और गुरदासपुर नहीं आए। अमरजोत ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त पहले सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगाए थे, ताकि एक्टर को लोगों के बढ़ते गुस्से का एहसास हो। उन्होंने कहा कि सनी देओल को इससे फर्क नहीं पड़ा।
केंद्र सरकार से सदस्यता रद्द करने के लिए कानून बनाने की मांग
लोगों से इस फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की। ताकि अन्य फिल्म अभिनेता को पता चल सके कि सन्नी देओल ने गुरदासपुर के लोगों के साथ धोखा किया है, उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कुछ ऐसे कानून बनाए जाएं कि अगर कोई सेलिब्रिटी राजनीति में आता है और वह अपने हलके के लोगों को समय नहीं दे पाते तो उनकी सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com