बॉलीवुड

Dev Anand 100th Birthday: इस दिन मनाया जाएगा भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का 100 वां जन्मदिन…

26 सितंबर 1923 को जन्मे देव आनंद के सौवें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन देव आनंद के प्रशंसकों के लिए ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल 'देव आनंद @100 फॉरएवर यंग' का आयोजन कर रहा है।

Dev Anand 100th Birthday: ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल ‘देव आनंद @100 फॉरएवर यंग’ का होगा आयोजन, सुनील आनंद ने जताई खुशी


26 सितंबर को मशहूर बॉलीवुड एक्टर देवानंद का 100 वां जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। इसको लेकर एयरफोर्स ऑटो डोरियम में मुंबई और दिल्ली से आये कलाकारों ने देवानंद की फिल्मों के गाने गाए। इससे ऑडिटोरियम  में बैठे दर्शक झूम उठे।

Dev Anand 100th Birthday:आपको बता दें कि अपने जमाने के सुपर स्टार एवरग्रीन बॉलीवुड हीरो देवानंद ने अपने कैरियर मे एक से बढ़कर एक फिल्मे की। उस समय के बॉलीवुड की लगभग सभी टॉप हीरोइनों के साथ में उन्होंने काम किया था। उनकी फिल्मों के गाने इतने हिट थे कि आज भी उनके फिल्मों के गाने बजते रहते हैं और आप कहीं भी चले जाएं आपको उनकी फिल्मों के गाने सुनने को मिलते रहते हैं और लोग गुनगुनाते रहते हैं। देवानंद आज हमारे बिच में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी लाखों करोड़ों की संख्या में हैं।

Read more: PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, जानिए बीते दस सालों में उनके लिए कैसा रहा ये खास दिन

ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल ‘देव आनंद @100 फॉरएवर यंग’ का होगा आयोजन

26 सितंबर 1923 को जन्मे देव आनंद के सौवें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन  देव आनंद के प्रशंसकों के लिए ब्लॉकबस्टर फेस्टिवल ‘देव आनंद @100 फॉरएवर यंग’ का आयोजन कर रहा है। 23 और 24 सितंबर को होने वाले इस फेस्टिवल में पीवीआर नामक सिनेमाघरों की श्रृंखला भी साझेदारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन ने देव आनंद की चार फिल्मों ‘सीआईडी’ (1956), ‘गाइड'(1965), ‘ज्वेल थीफ’ (1967) और ‘जॉनी मेरा नाम’ (1970) के नए डिजिटाइज्ड प्रिंट पुणे स्थित भारतीय फिल्म संग्रहालय से इसी सिलसिले में हासिल किए हैं।

इन जगहों पर लगेंगी सुपरस्टार की फिल्में

भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की फिल्मों के महोत्सव ‘देव आनंद @ 100 फॉरएवर यंग’ के तहत मुंबई के पीवीआर सिनेमाघरों के अलावा दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद से लेकर अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, प्रयागराज और इंदौर जैसे 30 शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

सुनील आनंद ने जताई खुशी

देव आनंद के बेटे और फिल्म निर्माता सुनील आनंद ने इस बार में कहा कि उन्हें यह सुनकर खुशी हुई कि एफएचएफ उनके पिता के 100वें जन्मदिन को मनाने के लिए एक फिल्म महोत्सव की योजना बना रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा ‘मैं व्यक्तिगत रूप से ‘जॉनी मेरा नाम’ में मुख्य अभिनेता के तौर पर अपने पिता के काम को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो किरदार निभाया वह उनके वास्तविक व्यक्तित्व से काफी मिलता-जुलता था।

उन्होंने कहा ‘मुझे यकीन है कि यह महोत्सव एक बड़ी सफलता होगी और दर्शक मेरे पिता के युवा जादू को फिर से खोजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अभी अपने पिता को समर्पित एक हॉलीवुड आधारित फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘Vagator Mixer’ है, जो जल्द ही दुनिया भर में रिलीज होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button