बॉलीवुड की अगली ‘Sensational’ फिल्म “P से प्यार, F से फरार’
जिमी शेरगिल करेंगे P से प्यार और फिर हो जायेगे F से फरार, नहीं समझे? पढ़े ये रिपोर्ट
भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है। इसे 26 नवम्बर 1949 को पारित किया गया था पर लागू किया गया 26 जनवरी 1950 को और इसी उपलक्ष्य में हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप मे मानते हैं। हालांकि, 26 नवम्बर को भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है लेकिन 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वैसे तो हम सभी भारतीय अपने संविधान को जानते हैं लेकिन संविधान को अच्छे से जानने और लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए हमारा बॉलीवुडभी पीछे नहीं रहता है। इसी दिशा में एक फिल्म -आर्टिकल 15 हाल ही में रिलीज़ हुई थी जिसमे आयुष्मान खुराना ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को काफी लुभाया था और अब आने वाली है उनकी एक और फिल्म “P से प्यार, F से फरार’ जिसमे होंगे हम सभी के फेवरेट जिमी शेरगिल
अनुच्छेद 19 – “P से प्यार, F से फरार’
आर्टिकल 15 के आने की बाद अब अगली फिल्म जो संविधान से प्रेरित हैं वो हैं – “P से प्यार, F से फरार”। इस फिल्म मे लीड रोल जिमी शेरगिल निभा रहे हैं। “प से प्यार, फ से फरार” संविधान के 2 अनुच्छेद पर बनी फिल्म है। इस फिल्म में आर्टिकल 15 के साथ-साथ इस संविधान के एक और अहम अनुच्छेद 19 का भी जिक्र किया गया है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 – समानता के अधिकार पर जोर देता है जिसमे किसी भी धर्म, लिंग, जाति और जन्मस्थान के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर, आर्टिकल 19 – राइट टू फ्रीडम यानि स्वतंत्रता का अधिकार भारत के हर नागरिक को अपने विचारों और अभिव्यक्ति करने को लेकर स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इन दो महत्वपूर्ण अनुच्छेदों पर “P से प्यार, F से फरार” फिल्म आधारित है।
और पढ़ें: भारत का पहला ऐसा रेस्टोरेंट जहां रोबोट परोसेंगे खाना
“P से प्यार, F से फरार” कहानी और कास्ट
मनोज तिवारी की P se Pyaar F se Faraar का फर्स्ट लुक अब आउट हो गया है। मनोज तिवारी के अनुसार, “P se Pyaar F se Faraar एक ऐसी सनसनीखेज फिल्म है जो उस अपराध पर आधारित है जो हमारे देश में तेज़ी से बढ़ रहा है। यह सही समय है जब हम सभी को एक साथ खड़े होकर जाति भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। यह फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित है।”
इस फिल्म में जिमी शेरगिल लीड रोल, संजय मिश्रा एक अलग अहम किरदार, अभिनेता कुमुद मिश्रा ठाकुर समाज के मुखिया के रोल में और कुछ अन्य कलाकार जैसे भावेश कुमार और ज्योति भी होंगे। आमिर खान की फिल्म दंगल में कोच का रोल निभाने वाले अभिनेता गिरीश कुलकर्णी भी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मनोज तिवारी फिल्म के डायरेक्टर हैं और डॉ. जोगिन्दर सिंह इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com