बॉलीवुड

Banda Singh Choudhary Promotion: फिल्म बंदा सिंह चौधरी के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे ये स्टार, 25 अक्टूबर को रिलीज होगी ये मूवी

अरशद वारसी और मेहर विज की 1971 में भारत की आत्म सम्मान के लिए संघर्ष, वफादारी और क्षति की एक शक्तिशाली गाथा पर आधारित फिल्म बंदा सिंह चौधरी

Banda Singh Choudhary Promotion: जानिए क्या कहती है इस फिल्म की कहानी, मूवी को लेकर अरशद वारसी ने कही बड़ी बात


Banda Singh Choudhary Promotion: हाल ही में, एक्टर अरशद वारसी, मैहर विज और अभिनेता अरबाज खान अपनी आनेवाली फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। उनके साथ निर्देशक अभिषेक सक्सेना और फिल्म के सह—निर्माता मनीष भी प्रमोशनल कार्यक्रम में उपस्थित थे। उनका प्रचार नई दिल्ली के स्पर्श ग्लोबल स्कूल में जश्न-ए-काफिला में आयोजित किया गया। फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ 25 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।

Banda Singh Choudhary Promotion: फिल्म बंदा सिंह चौधरी के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे ये स्टार, 25 अक्टूबर को रिलीज होगी मूवी

जानिए क्या कहती है इस फिल्म की कहानी (Banda Singh Choudhary)

फिल्म ‘Banda Singh Choudhary’ वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पंजाब में सांप्रदायिक दंगों के दौरान की कहानी पेश करती है। इसमें यह दिखाया गया कि एक आदमी किस तरह देश विभाजन और भयंकर हिंसा के बीच अपने अधिकारों के लिए परिवार के अस्तित्व के लिए संघर्ष करता है। एक साधारण आदमी अपने परिवार के अधिकारों की रक्षा करने, विभाजन की गहरी पीड़ा और हिंसा के बीच खुद को जीवित रखने के लिए लड़ता और जूझता है।

जानिए इस फिल्म को लेकर अरशद वारसी ने क्या बताया

अभिनेता अरशद वारसी ने बताया, ‘मुझे आज इस फिल्म के प्रमोशनल कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा कि आप जो भी लोग फिल्म निर्माता—निर्देशक या लेखक बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इसे मूर्त रूप दें। मैं तो मानता हूं कि लेखन एक बेहद खूबसूरत काम है, इसलिए कृपया इसे जारी रखें।

‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर  (Banda Singh Choudhary)

फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर किया गया है। जिसमें अरशद वारसी और मेहर विज की जोड़ी को खूब सराहा गया है। ‘बंदा सिंह चौधरी’ का ट्रेलर इस बात की झलक देता है कि आने वाली फिल्म से क्या उम्मीद की जानी चाहिए। यह एक समुदाय और देश के बीच तनाव की पड़ताल करती है, ये दिखाती है कि कैसे एकता की लड़ाई दिल और इच्छाशक्ति दोनों की परीक्षा बन जाती है।

Read More: The Launch of Widow Warrior Book: दिल्ली के ब्रिटिश काउंसिल ऑडिटोरियम में हुआ विधवा योद्धा किताब का अनावरण, ये अतिथि रहें उपस्थित

फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

आपको बता दें कि बंदा सिंह चौधरी फिल्म की कहानी राजनीतिक उथल-पुथल की कोई साधारण कहानी नहीं है, यह वफादारी और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा की लड़ाई की एक हृदय विदारक गाथा है। फिल्म के ट्रेलर में अराजकता के बीच एकता की तलाश कर रहे खंडित समुदायों की कहानी उजागर होती है। शानदार अभिनय और मनोरंजक कथा के साथ, बंदा सिंह चौधरी फिल्म एक अविस्मरणीय अनुभव होने वाली है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, जिसमें आपको एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जो इतिहास से परे है, तथा भारत की एकता और राष्ट्र के हृदय के लिए लड़ने के अर्थ का सार प्रस्तुत करती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button