बॉलीवुड

Akshay Kumar : आरती छाबड़िया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप,जल्द नन्हे मेहमान का वेलकम करेंगी

फिल्म आवारा पागल दीवाना से फेमस हुई आरती छाबड़िया ने हाल ही में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है। आरती ने सोशल मीडिया पर एकदम अलग अंदाज में अपनी बेबी फ्लॉन्ट किया है।

Akshay Kumar : अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली ये एक्ट्रेस 41 साल की उम्र में बनने जा रही हैं मां, इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना वीडियो 

फिल्म आवारा पागल दीवाना से फेमस हुई आरती छाबड़िया ने हाल ही में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है। आरती ने सोशल मीडिया पर एकदम अलग अंदाज में अपनी बेबी फ्लॉन्ट किया है।

आरती छाबड़िया पहली बार बनेगी मां –

अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हसीना आरती छाबड़िया Aarti Chhabria  शादी के पांच साल बाद मां बनने जा रही हैं। वैसे तो 41 साल की उम्र में अभिनेत्री अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगी।  एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने 23 जून 2019 को विशारद बीडेसी से शादी की थी।  आरती छाबड़िया के पति विशारद बीडेसी ऑस्ट्रेलिया स्थित कंपनी में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। और इस कपल ने अरेंज मैरिज की थी। आरती शादी के बाद पति संग ऑस्ट्रेलिया में ही रह रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर रह रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

d49a3e71e8861aab1369257bf69bfd1d1668949177704462 original

We’re now on WhatsApp. Click to join

एक्ट्रेस आरती छाबड़िया की फिल्में –

आरती छाबड़िया ने कई फिल्मों में काम किया है और साथ ही साथ हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।  आरती ने फिल्म ‘लज्जा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म आवारा पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन है, शादी नंबर 1, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में काम कर  चुकी हैं। वैसे तो आरती छाबड़िया सैकड़ों ब्रांड का विज्ञापन किया हैं। आरती ने कई विज्ञापन जैसे टूथपेस्ट, आइसक्रीम और क्रीम, फेस वॉश, इंस्टेंट नूडल्स सहित करीब 300 से भी ज्यादा अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं। 

Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

आरती छाबड़िया के  बेबी फ्लॉन्ट का वीडियों –

आरती छाबड़िया अपने बेबी फ्लॉन्ट करते समय वीडियों में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना है और कैप्शन में लिखा- यहीं वो जगह है  जहां मैं रह रही हूं… सृजन, पोषण और अपने जीवन की सबसे खूबसूरत वास्तविक जीवन भूमिका में विकसित होने पर ध्यान केंद्रित करने वाले सर्वोत्तम महीनों का आनंद ले रही हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aarti Chabria (@aartichabria)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button