मनोरंजन

Rupali Ganguly Birthday Special: बेहद फिल्मी थी रूपाली की लव स्टोरी, पति ने छोड़ दी थी इंटरनेशनल जॉब

Rupali Ganguly Birthday Special: 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में जन्मीं रूपाली गांगुली थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं। वह बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रूपाली के पिता अनिल गांगुली निर्देशक थे। रूपाली ने स्कूलिंग के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और थिएटर से भी जुड़ गईं।

Rupali Ganguly Birthday Special: खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुकी हैं रूपाली, टॉप पर है टीवी शो ‘अनुपमा’ की TRP

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) घर घर में देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया है। टॉप ट्रेंडिंग सीरियल में हमेशा इस शो का नाम आता है। अनुपमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के लाखों चाहने वाले बन गए हैं। इस शो में रूपाली के किरदार और उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई है। टीवी के अलावा रूपाली फिल्मी दुनिया में भी बहुत काम कर चुकी हैं। आज रूपाली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी जगह बना चुकी हैं। लेकिन उनके लिए ये सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन रूपाली ने करीब 7 सालों के बाद कमबैक किया था और आज देखिए वो हर दिन केवल सफलता ही पा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके जन्मदिन (Rupali Ganguly Birthday) पर उनके बारे में कुछ खास बातें।

5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में जन्मीं रूपाली गांगुली थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं। वह बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रूपाली के पिता अनिल गांगुली निर्देशक थे। रूपाली ने स्कूलिंग के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और थिएटर से भी जुड़ गईं। अनुपमा से लोगों का दिल जीतने वाली रूपाली के वैसे तो लाखों फैंस हैं, लेकिन यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने महज सात साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

फिल्म ‘साहेब’ से इंडस्ट्री में रखा कदम

उस वक्त रूपाली ने अपने पिता की फिल्म ‘साहेब’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में रूपाली ने अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी गुलजार, सुरेश चटवाल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने 1987 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘मेरा यार, मेरा दुश्मन’ में अभिनय किया। मिथुन के साथ अभिनय करने के बाद रूपाली ने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, 10 साल बाद उन्होंने फिर फिल्मों का रुख किया और 1997 में गोविंदा स्टारर फिल्म ‘दो आंखें, बारह हाथ’ में काम किया।

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

इसके बाद भी रूपाली ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जो वह चाहती थीं। फिल्मों में किस्मत अजमाने के बाद रूपाली ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया, जहां उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। साल 2000 में सीरियल ‘सुकन्या’ से रूपाली ने टीवी के सफर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया। इनमें ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’, ‘संजीवनी’ जैसे सीरियल शामिल हैं।

Read More:- Vikrant Massey Birthday Special: … जब जन्मदिन पर तोहफे में मिली थीं गुलजार साहब की जूतियां, आज इतने करोड़ के मालिक हैं विक्रांत मेस्सी

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली पहचान

हालांकि, उन्हें असली पहचान 2004 में प्रसारित हुए सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली। इस मशहूर कॉमेडी सीरियल में उन्होंने मोनिशा साराभाई बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली ने छह फरवरी साल 2013 में बिजनेसमैन आश्विन के. वर्मा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है। शादी के बाद 43 साल की उम्र में टीवी पर अनुपमा का किरदार निभाना रूपाली के लिए चुनौतीपूर्ण था और वह जोखिम नहीं उठाना चाहती थीं।

टॉप पर है अनुपमा की TRP

उनके लाइफ पार्टनर आश्विन ने उन्हें प्रेरित किया, जिसके बाद उनकी एक्टिंग का जादू लोगों पर चढ़ गया। 2020 में शुरू हुए इस शो को लोगों का इतना प्यार मिलेगा, शायद इस बात की उम्मीद किसी को भी नहीं थीं, रूपाली को भी नहीं। लेकिन इस शो की दीवानगी इतनी है कि जबसे यह शुरू हुआ है, तब से टीआरपी रेटिंग में टॉप पर काबिज है।

बहुत दिलचस्प है लव स्टोरी

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली और उनके पति अश्विन के वर्मा की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। 12 साल की दोस्ती प्यार में कब बदली और फिर झटपट शादी कर अपना घर बसाने तक रूपाली की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से नहीं है। दरअसल रूपाली गांगुली और अश्विन की पहली मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी। अश्विन एक एड कंपनी चलाते थे। एक एड के लिए अश्विन ने बतौर मॉडल रूपाली को चुना और वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हो गई थी।

दोनों ने एक दूसरे को नहीं बोला था I Love You

एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने बताया था कि अश्विन के साथ उनकी दोस्ती कब प्यार में बदली, ये उन दोनों को ही नहीं पता था। दोनों ने कभी एक-दूसरे को ‘आई लव यू’ भी नहीं बोला था। शादी से 5 साल पहले उन्हें प्यार का एहसास हुआ और फिर उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। रूपाली गांगुली के लिए अश्विन ने अपनी इंटरनेशनल जॉब को भी लात मार दी थी। वह एक इंश्योरेंस कंपनी में वीपी के तौर पर काम कर रहे थे और यूएस में ही रह रहे थे, लेकिन रूपाली के लिए वो जॉब छोड़ इंडिया में सेटल हो गए।

पति ने टीवी में काम करने को किया प्रेरित

रूपाली गांगुली का टीवी में करियर बनाने में सबसे बड़ा हाथ उनके पति अश्विन का ही रहा। खुद रूपाली ने खुलासा किया था कि अश्विन ने ही उन्हें टीवी में काम करने के लिए प्रेरित किया था। रूपाली गांगुली और अश्विन की शादी भी बहुत सिंपल तरीके से हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी झटपट शादी हुई थी। शादी में अश्विन लेट हो गए थे और उन्होंने कैजुअल कपड़ों में ही रूपाली के साथ सात फेरे लिए थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

2020 में ‘अनुपमा’ से छोटे पर्दे पर कमबैक

आपको बता दें कि 6 फरवरी 2013 को उन्होंने शादी रचाई थी। और हमेशा के लिए दोनों एक हो गए थे। शादी के 2 साल बाद रूपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा के घर में एक नन्हा मेहमान आया था, जिसका नाम कपल ने रुद्रांश रखा है। बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस टीवी से दूर हो गई थीं। हालांकि, पति के कहने पर उन्होंने 2020 में ‘अनुपमा’ से छोटे पर्दे पर कमबैक किया। और आज टीवी शो अनुपमा काफी हिट चल रहा है।

7 की उम्र में किया था डेब्यू

रूपाली गांगुली ने सात साल की उम्र में शोबिज में डेब्यू कर लिया था। जिस फिल्म से उन्होंने अपनी शुरुआत की, वह ‘साहेब’ थी, जो वर्ष 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी, दिवंगत देवेन वर्मा, दिवंगत उत्पल दत्त और अन्य शामिल थे। रूपाली गांगुली के पिता मशहूर फिल्म मेकर अनिल गांगुली हैं। इसके अलावा, रूपाली की शोबिज ‘साहेब’ में पहली फिल्म … का निर्देशन अनिल गांगुली ने किया था।

रूपाली गांगुली ने खोली थी विज्ञापन एजेंसी

रूपाली गांगुली ने अपना स्कूल पूरा करने के बाद, होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। वर्ष 2000 के आसपास रूपाली ने मुंबई में एक विज्ञापन एजेंसी शुरू की। उन्होंने अपने पिता अनिल गांगुली के साथ विज्ञापन एजेंसी की सह-स्थापना की थी। वे इस बैनर तले फिल्मों और विज्ञापनों का निर्माण करते थे। एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने खुलासा किया था कि अपने बच्चे के जन्म के बाद, वह न केवल बॉडी इमेज के मुद्दों से जूझ रही थी, बल्कि उन्हें बहुत आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया था कि इस वजह से उन्होंने अपने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था क्योंकि वह उसे देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया से डरती थीं।

अनुपमा के लिए पहली पसंद नहीं थीं रूपाली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि रूपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ ऑफर करने से पहले शो के मेकर्स ने कई और अभिनेत्रियों को ऑफर किया था। इन नामों में साक्षी तंवर, जूही परमार, गौरी प्रधान और यहां तक कि मोना सिंह भी शामिल हैं। आपको बता दें कि रूपाली का डांस के लिए जुनून बचपन से ही था। अपनी डांसिंग स्किल्स को निखारने के लिए उन्होंने डांस की ट्रेनिंग भी ली थी।

रूपाली और उनका ‘दशावतार’ कनेक्शन

कम ही लोग जानते हैं कि बेहद मिलनसार रूपाली गांगुली ने एनिमेटेड फिल्म ‘दशावतार’ के लिए भी अपनी आवाज दी थी। जिसे खूब पसंद भी किया गया था। सीरियल ‘दिल है कि मानता नहीं’ में रूपाली गांगुली डबल रोल में नजर आई थीं। इस शो में वह विशाल सिंह के साथ थीं, जिन्हें ‘देख भाई देख’ में भी देखा गया था।

खतरों के खिलाड़ी का रह चुकी हैं हिस्सा

बता दें कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के दूसरे सीजन में नजर आई थीं जो साल 2009 में प्रसारित हुआ था। इसे अक्षय कुमार ने होस्ट किया था। इस शो के लॉन्च के मौके पर रूपाली बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आई थीं। उन्होंने कई खतरनाक स्टंट किए थे जिसकी तसवीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। रूपाली ने अपना डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है। उन्होंने 2022 में ऑनगोइंग शो ‘अनुपमा’ के प्रीक्वल वेब सीरीज ‘अनुपमा: नमस्ते अमेरिका’ से OTT पर कदम रख लिया है। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button