भोजपुरी

Jag Hai Pa Jata : ‘जिद्दी आशिक’ का ये गाना ‘जग है पा जाता’, इंटरनेट पर हो रहा वायरल

'जिद्दी आशिक' का ये गाना 'जग है पा जाता' मोनालिसा को बांहों में भरकर झमझमा बारिश में नाचे पवन सिंह।

Jag Hai Pa Jata : मोनालिसा को बांहों में भरकर झमझमा बारिश में नाचे पवन सिंह,फैंस के उड़े होश

पवन सिंह और मोनालिसा का गाना फिल्म ‘जिद्दी आशिक’ का है।मोनालिसा और पवन सिंह की फिल्में खूब देखी जाती हैं। दोनों ने एक साथ ज्यादा काम नहीं किया है लेकिन जितनी भी फिल्में और गाने किए हैं, सबने धूम मचा दी  हैं।दोनों ने ऐसा रोमांस किया है कि लोग देखकर पागल हो रहे है। कोई भी बारिश में उनका ये अंदाज देख ले तो घायल हो जाए।इस गाने में एक जिद्दी आशिक की तरह पवन अपनी हीरोइन मोनालिसा को बांहों में भरकर झूम रहे हैं। दोनों के बोल्ड मूव्स देखकर उनके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।

 मोनालिसा का करियर –

अंतरा बिस्वास की जगह मोनालिसा के नाम से मशहूर हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में गिना जाता है। मोनालिसा भोजपुरी की हाईएस्ट  पेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक नाम स्थापित कर लिया है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर बेहतरीन ड्रेस में अपनी शानदार फोटोज शेयर करती रहती हैं।अब तक 125 भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं, और इसके साथ ही हिन्दी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Read more: Bhojpuri Songs Video: खेसारी लाल को चढ़ा इश्क का बुखार, काजल राघवानी के साथ रोमांस में हुए मदहोश वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

पवन सिंह का करियर –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Usha Films (@usha.films.official)

Read more: Sofia Ansari Viral Video: सोफिया अंसारी का बंद कमरे का वीडियो हुआ वायरल, पीली साड़ी ने ढाया कहर

पवन सिंह ने भोजपुरी पॉप एल्बमों पर एक गायक के रूप में काम किया है। 1997 में उनका पहला एल्बम “ओढनिया वाली” आया था उसके बाद 2004 में “कांच कसैली” रिलीज हुआ। 2008 में सिंह ने एल्बम लॉलीपॉप लागेलू गीत को रिलीज किया। पवन सिंह की पहचान “लॉलीपॉप लागेलू” से अंतरराष्ट्रीय पर हुआ यह गीत हर भाषा के लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं,उन्होंने 2007 की फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई थी। पवन सिंह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है परन्तु संगीत के मामले में किसी से भी कम नहीं है। हाल ही में उन्होंने “क्रैक फाइटर” फिल्म के लिए एक करोड़ में साइन किया, जिससे वे भोजपुरी के सबसे महंगे कलाकार बन गए है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button