भोजपुरी

Bhojpuri News of Iran : भोजपुरी गाने ईरान में सबसे अधिक वायरल, मसूद फर्जी ने बताई दिलचस्प कहानी

मसूद फर्जी ने ने कहा कि भोजपुरी गाने ईरान में सबसे अधिक वायरल होते है।

Bhojpuri News of Iran  : ईरान के गायक मसूद फ़र्ज़ी ने कहा,भोजपुरी गानों के  ईरान में सबसे ज्यादा फैंस


ईरान मे हिन्दी सिनेमा –

कई सोशल मीडिया ट्रेंड्स के कारण भोजपुरी संगीत विश्व स्तर पर लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। वे ईरान में सबसे अधिक वायरल होते है। भारत में हिंदी का एक बड़ा दर्शक वर्ग है। ईरान मे भोजपूरी और हिन्दी गाने बहुत लोकप्रिय है।

Read more:- Bhojpuri Song: आम्रपाली और खेसारी लाल यादव का ‘पिया जी के मुसकी’ गाना हुआ वायरल

मसूद फ़र्ज़ी की दिलचप्स कहानी – 

मसूद  फ़र्ज़ी  ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यह मेरे भाई का आइडिया था। हम घर पर थे और हमने गाना बनाना शुरू कर दिया था। फिर एक चीज से दूसरी चीज हुई और हम इंटरनेट पर वायरल हो गए। मसूद फर्जी ने कहा, मेरा मुख्य उद्देश्य मेरे संगीत के माध्यम से शांति और ईरान को बढ़ावा देना है।मसूद फ़र्ज़ी ने आगे कहा कि हम तो  अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ देखकर बड़े हुए हैं।और हिन्दी गानों के खास फैंस है।

Read more:- Bhojpuri Song: पवन सिंह और डिंपल के ‘हरी हरी ओढ़नी’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

ईरान के गायक मसूद फ़र्ज़ी –

मसूद फ़र्ज़ी ने खुद को एक प्रसिद्ध कलाकार के रूप में साबित किया है। वह अपने भाई मेहदी फ़र्ज़ी के साथ काम कर रहे हैं। मसूद फ़र्ज़ी ने अपने गायन कौशल से दर्शकों को बहुत  प्रभावित किया है। पारंपरिक धुनों से लेकर आधुनिक पॉप तक,सभी तरह के गाना गाते है।मसूद फ़र्ज़ी डिजिटल स्ट्रीमिंग से लेकर सोशल मीडिया और लाइव कॉन्सर्ट में भी  करते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masoud Farzi (@masoudfarzii)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button