Bangalore Opposition Meeting: विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’के लिए ‘जीतेगा भारत’, इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया
विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक मे विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA'के लिए ‘जीतेगा भारत', ‘इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया।
Bangalore Opposition Meeting: विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए, ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना
अपने गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम चुनने की घोषणा के एक दिन बाद विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है। इस टैगलाइन को संभव विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द भी शामिल होना चाहिए।इसके बाद I.N.D.I.A के फुल फॉर्म पर चर्चा हुई और इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस तय किया गया है।विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं।
LIVE: Opposition Parties Meet | Bengaluru, Karnataka#UnitedWeStand https://t.co/kSS43JNShC
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 18, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान –
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने पर खड़गे ने ऐलान किया कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा। इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी।खड़गे ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ED, CBI आदि को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक भेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं।
We have come together to save Democracy and the Constitution. With one voice, we have agreed to have a name for the alliance.
1⃣The new name is –
🇮🇳 INDIA 🇮🇳
I – Indian
N – National
D – Developmental
I – Inclusive
A – Alliance2⃣ 11-member coordination committee shall be…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023
ममता बनर्जी क्या कहा –
बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम टीएमसी चीफ ममता और राहुल गांधी ने इस पर समर्थन किया है।इंडिया नाम का सुझाव टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था इस बैठक के बाद हुई संयुक्त पीसी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहा कि हमारे फेवरेट राहुल गांधी हैं. देश के लोगों की जिंदगी खतरे में है।
I am happy that 26 parties are present in Bengaluru to work unitedly.
Together, we are in government in 11 states today.
The BJP did not get 303 seats by itself. It used the votes of its allies and came to power and then discarded them.
The BJP President and their leaders are… pic.twitter.com/LyEkcmQi82
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023
Read more: UP News: ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार तय
राहुल गांधी नें कहा –
ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच नहीं है।लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है, वो देश पर हमला कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का सारा धन कुछ लोगों के हाथ में जा रहा है. देश की आवाज को कुचला जा रहा है, ये लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस INDIA नाम चुना गया। राहुल गांधी ने कहा कि अब लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच होगी। सबको पता है कि जब कोई इंडिया के खिलाफ खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है, राहुल गांधी ट्वीट करके ये भी लिखा कि भारत जुड़ेगा, इंडिया जीतेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com