भारत

29 फरवरी को बैंक अधिकारियों द्वारा की जाएगी हड़ताल!

बजट के दिन यानि की 29 फरवरी सोमवार को सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा एक दिन की हड़ताल की जाएगी। जिसमें एसबीआई, केनरा, पंजाब तथा साउथ इंडियन बैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि, इस हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन ने किया है।

आफिसर्स कन्फेडरेशन के जनरल सेकेट्री हरविंदर सिंह बोई का कहना हैं कि 29 फरवरी को लगभग 24 सरकारी तथा कई प्राइवेट बैंक को मिला कर कुल 2.76 लाख कर्मचारी हड़ताल करेंगें।

12_thsri_BANKMEN_S_2198518f

इस हड़ताल के पीछे ऑफिसर्स कन्फेडरेशन का यह कहना हैं कि एक ब्रांच में हो रही धोखाधड़ी को सामने लाने के लिए घनलक्ष्मी बैंक के एक कर्मचारी को नौकरी से ही निकाल दिया गया। इस मुद्दे पर वह सब चाहते हैं कि उस कर्मचारी को दोबारा नौकरी पर रखा जाए साथ ही उस धोखाधड़ी की सही प्रकार से जांच कराई जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button