5 स्टार होटल से कम नहीं ये बस, किचन-बेडरूम से लेकर ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद : Luxury Bus
इस बस के अंदर टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, सोफा, बेडरूम, किचन, वॉशरूम समेत कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं और इसके साथ बस के अंदर जितने भी पर्दे लगे हुए हैं आप उस रिमोट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पावर बैकअप की भी सुविधा दी गई है।
लग्जरी कारों को टक्कर देती लग्जरी बस,जानें क्या है इसकी कीमत : Luxury Bus
इस बस के अंदर टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, सोफा, बेडरूम, किचन, वॉशरूम समेत कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं और इसके साथ बस के अंदर जितने भी पर्दे लगे हुए हैं आप उस रिमोट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पावर बैकअप की भी सुविधा दी गई है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
5 स्टार होटल के जैसा बस –
आज हम एक ऐसे बस के बारे में बात जानने जा रहे हैं, जिसके अंदर इतनी एडवांस सुविधा दी गई है कि आपको अंदर जाने के बाद एहसास ही नहीं होगा कि आप किसी लग्जरी बस के अंदर आ गए हैं। इस बस के अंदर टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, सोफा, बेडरूम, किचन, वॉशरूम समेत कई ऐसी सुविधाएं दी गई है, जिसको देखने के बाद आपको बस से उतरने का मन ही नहीं करेगा। आपको अंदर जाने के बाद लगेगा कि आप किसी 5 स्टार सुविधा वाले होटल में आ गए हैं।
WOW! This New 2017 @TiffinMotorhome Allegro Bus 450PP is breathtaking! #luxury #motorhome #luxurytravel #indy pic.twitter.com/4mGH7gdtp3
— Mount Comfort RV (@MountComfortRV) October 3, 2016
लग्जरी बस की सुविधाएं –
आज हम JCBL Signature Motorhome बस के बारे में जो अंदर से इतनी लग्जरी है कि आपको यकीन करना ही मुश्किल हो जाएगा। जैसे ही आप इस बस में एंट्री मारेंगे आपको एंट्री डोर स्टेयर्स मिलेगा, जिस पर प्रीमियम रबर का इस्तेमाल किया गया है और रात के समय स्टेयर्स लाइटें भी जलने लगती है। एंट्री डोर के पास ही 2 फोल्डेबल सीटें मिलती हैं, जिसको आप अपने सुविधा के अनुसार या जरूरत पड़ने पर अनफोल्ड किया जा सकता हैं। फिर उसके बाद आपके सामने नजर आएगा लग्जरी बस का इंटीरियर, जहां आपको प्रीमियम फ्लोर, 4 लग्जरी एडजस्टेबल और डिक्लाइन सीटें मिल जाएंगी, हर सीट के सामने एक हेडफोन और टैबलेट की सुविधा भी दी गई है, जिसे पैसेंजर अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
A £1.3million LUXURY BUS, “MOTORHOME” HAS A GARAGE FOR A SUPERCAR ONBOARD. https://t.co/Ue3pLxJCO6 pic.twitter.com/Ve1F6ZR80k
— YooYooAfrica Media (@yooyooafrica) November 1, 2017
बस के अंदर किचन –
इस लग्जरी बस के अंदर एक छोटा सा किचन भी दिया गया है, जिसमें एक छोटा सा रेफ्रिजरेटर, इनबिल्ट गैस कुकटॉप, माइक्रोवेव, सिंगल बाऊल सिंक, इलेक्ट्रिक कैटल और कॉफी मेकर भी लगाया गया है।
Read more:- Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने किया फिल्म के लिए अपने ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर
लग्जरी वॉशरूम –
इस बस के किचन के अपोजिट में एक लग्जरी बाथरूम की सुविधा दी गई है, जिसके अंदर आपको अच्छा-खासा स्पेस मिलता है। वैसे इस वॉशरूम के अंदर शॉवर की भी सुविधा दी गई है और साथ मे अंदर गीजर और म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है।
आलीशान बेडरूम की सुविधा –
बस के लास्ट में आपको एक बड़ा सा बेड रूम दिया गया है, जिसके अंदर सोफा कम बेड और एक बंक बेड की सुविधा भी है। वैसे तो पूरा बस फूली हाइटेक और एयर कंडिशनर है। बेडरूम में भी आपको एक टेलीविजन भी है।
Retro Vanlife Luxury: A 1965 GMC Bus Motorhome https://t.co/EXs6ythOFg
— Silodrome (@Silodrome) December 26, 2022
लग्जरी बस की कीमत –
जिस The JCBL Signature RV बात कर रहे है इसका दाम पूछने पर कंपनी फाउंडर राजिंदर अग्रवाल ने बताया कि बिना चेसिस इसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये की है। उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि उनके पास एक कस्टमाइज ऑर्डर ऐसा है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये होगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com